यूपी में अगले 48 घंटे के अंदर भयंकर बारिश का अलर्ट, लखनऊ में लुढ़का पारा, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

यूपी में अगले 48 घंटे के अंदर भयंकर बारिश का अलर्ट, लखनऊ में लुढ़का पारा, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

UP Weather News: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व-मध्य अरब सागर पर स्थित अवदाब से लेकर दक्षिणी गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश तक फैली द्रोणी (ट्रफ लाइन) के कारण अरब सागर से नमी उत्तर भारत की ओर आ रही है.

यूपी में 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना है (Photo- Social Media)यूपी में 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना है (Photo- Social Media)
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Oct 28, 2025,
  • Updated Oct 28, 2025, 7:06 AM IST

राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, और हल्की बूंदाबांदी तो कहीं बारिश जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के अंदर मिर्जापुर एवं वाराणसी मंडल के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही रहेगी. इससे दिन के तापमान में थोड़ा गिरावट दर्ज हो सकती है. वहीं,चक्रवाती तूफान मोंथा का असर भी मौसम पर दिखाई पड़ेगा.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर (मंगलवार) को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसी क्रम में आज यूपी के लखनऊ, सीतापुर, कानपुर, उन्नाव, बहराइच, लखीमपुर खीरी,फर्रुखाबाद, झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, हमीरपुर, इटावा, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, कन्नौज, सोनभद्र, मिर्जापुर और वाराणसी में बादल छाएं रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है.

जबकि 29 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार भी जताए गए हैं. इसी तरह 30 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं 31 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा.

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चल सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व-मध्य अरब सागर पर स्थित अवदाब से लेकर दक्षिणी गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश तक फैली द्रोणी (ट्रफ लाइन) के कारण अरब सागर से नमी उत्तर भारत की ओर आ रही है. उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को पूर्वांचल के मिर्जापुर और वाराणसी मंडलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. 

मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सलाह दी है कि वे इस दौरान अपने खेतों और जरूरी सामानों की सुरक्षा का ध्यान रखें, क्योंकि हवा के झोंकों और बेमौसम बारिश से नुकसान की आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा. जिससे यूपी में ठंड तेजी से बढ़ेगी.

ये भी पढे़ं-

बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की उम्मीद — निफाड़ में अंगूर का बाग उखाड़ने को मजबूर किसान

खेतों में मल्चिंग कराना कितना जरूरी? कौन से खेत में कराएं, खर्च और तरीका समझिए

संभल में 28 करोड़ की सरकारी जमीन पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, 20 साल से हो रही थी खेती

MORE NEWS

Read more!