बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की उम्मीद — निफाड़ में अंगूर का बाग उखाड़ने को मजबूर किसान

बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की उम्मीद — निफाड़ में अंगूर का बाग उखाड़ने को मजबूर किसान

महाराष्ट्र के निफाड़ तालुका के कोटमगांव में बेमौसम बारिश और फसल खराबी से परेशान किसान ने अपने दो एकड़ अंगूर के बाग को खुद ही उखाड़ना शुरू कर दिया. लगातार तीन साल से नुकसान झेल रहे किसान पर 18 लाख रुपये का कर्ज हो गया है. पंचनामा और राहत की उम्मीद पूरी न होने पर किसान परिवार ने खेत छोड़ने का फैसला लिया है.

Advertisement
बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की उम्मीद — निफाड़ में अंगूर का बाग उखाड़ने को मजबूर किसाननासिक के निफाड़ में अंगूर की खेती

महाराष्ट्र के नासिक जिले के निफाड़ तालुका के कोटमगांव में एक अंगूर किसान ने मजबूरी में अपने दो एकड़ के अंगूर बाग को उखाड़ना शुरू कर दिया है. लगातार तीन से चार साल से चल रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने उसकी मेहनत को बर्बाद कर दिया. किसान का कहना है कि अब फसल से एक रुपये की भी आय नहीं हो रही, ऊपर से बैंक का कर्ज 18 लाख रुपये तक पहुंच गया है.

किसान संजय गांगुर्डे और उनकी मां मंगला गांगुर्डे ने बताया कि वे पिछले दस सालों से अंगूर की खेती कर रहे हैं, लेकिन लगातार खराब मौसम से फसल चौपट हो रही है. “तीन साल से अंगूर से कोई आमदनी नहीं हुई. बैंक ऑफ इंडिया से नौ लाख का कर्ज लिया था, अब यह बढ़कर 18 लाख हो गया है,” किसान ने बताया.

बारिश में फसल चौपट

इस साल लगातार बारिश और बादल छाए रहने के कारण अंगूर के बाग में फल ही नहीं लगे.
किसान ने बताया कि उसने तलाठी और कृषि अधिकारी से पंचनामा की मांग की, लेकिन कोई मौके पर नहीं आया.
बढ़ते कर्ज और सरकारी लापरवाही से परेशान होकर किसान ने अपने हाथों से बाग उखाड़ने का फैसला किया.

“अब मजदूरी देने के भी पैसे नहीं बचे हैं, रिश्तेदारों की मदद से ही बाग निकाल रहे हैं,” किसान ने कहा.

"अब आत्महत्या या कर्जमाफी ही रास्ता"

संजय गांगुर्डे के बेटे अजित गांगुर्डे ने कहा, “तीन-चार साल से अंगूर से एक रुपये की भी आमदनी नहीं हुई. लाखों रुपये खर्च हुए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अब आत्महत्या या कर्जमाफी ही रास्ता बचा है.”

अंगूर बेल्ट में संकट गहराया

लासलगांव और निफाड़ क्षेत्र महाराष्ट्र का प्रमुख अंगूर उत्पादन क्षेत्र है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगातार मौसमी अनियमितता, कीट रोग और कर्ज के कारण किसान बड़ी मुश्किल में हैं. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मौसम इसी तरह अनिश्चित रहा तो आने वाले सीजन में अंगूर का उत्पादन 30 से 40 प्रतिशत तक घट सकता है.

किसानों की मांग

किसान संगठन राज्य सरकार से कर्जमाफी और आपदा राहत मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार पंचनामा कराकर फसल नुकसान की भरपाई करे और किसानों को आत्महत्या से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए.

नासिक में अंगूर की खेती

महाराष्ट्र के नासिक में अंगूर की खेती बड़े पैमाने पर होती है. नासिक का नाम प्याज की खेती के साथ साथ अंगूर की खेती के लिए भी है. यहां पैदा हुआ अंगूर देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक सप्लाई होती है. किसान अंगूर की खेती से बेहतर कमाई करते हैं. नासिक आसपास का मौसम अंगूर की खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है.(प्रवीण ठाकरे का इनपुट)

POST A COMMENT