6 जून को अरब सागर में उठा तूफान अब धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून को यह तूफान गुजरात के तट से टकराएगा. जिसके मद्देनजर गुजरात के कच्छ जिले को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है. वहीं चक्रवात बिपरजॉय के भयानक रूप को देखते हुए मुंबई को भी हाइ अलर्ट पर रखा गया है. कल पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए थे. किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसका भी ध्यान प्रशासन और सरकार की ओर से रखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 16 जून तक इस तूफान का असर खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: भारत से पाकिस्तान तक तूफानी तबाही का डर, गुजरात-मुंबई हाई अलर्ट पर, पढ़ें 10 बड़े अपडेट
चक्रवाती बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में भारतीय रेलवे अलर्ट मोड पर है. वहीं ट्रेन की रूट में भी बदलाव किया गया है. यह फैसला कल शाम की बैठक में लिया गया है. किसी भी आपात स्थिति के लिए राहत ट्रेन की तैयारी कर ली गई है. इसके अलावा, चक्रवाती तूफान की असर होने वाले जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 12-12 टीमें तैनात की गई है. चक्रवात बिपारजॉय के भयानक रूप को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के रूट में भारी फेरबदल की है. रेलवे ने 13 से 15 जून तक समुद्री तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में जानें वाली कुल 95 ट्रेनों को केंसल कर दिया है. इससे पहले 12 जून को भी 56 ट्रेन रद्द कर दी गई थीं. मौसम विभाग की मानें तो 15 जून को समुद्री तूफान गुजरात के तट से टकराएगा. इस दौरान करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जिससे जानमाल के नुकसान होने की संभावना है. ऐसे में इसको रोकने के लिए सरकार की ओर सभी सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
चक्रवात बिपरजॉय से जान-माल का नुकसान न हो, इसे देखते हुए तटीय इलाकों को खाली करवाया जा रहा है. गुजरात के सभी तटीय इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'गुजरात के बिपरजॉय से प्रभावित इलाकों की ओर जाने वाली 56 ट्रेनों को आज (सोमवार को) रद्द कर दिया गया है. कल (मंगलवार) से 15 जून तक इन इलाकों में जाने वाली कुल 96 ट्रेनें रद्द रहेंगी.