Weather Update: दिल्‍ली-नोएडा में आज तेज बारिश के आसार, गुजरात के 21 जिलों में IMD का अलर्ट 

Weather Update: दिल्‍ली-नोएडा में आज तेज बारिश के आसार, गुजरात के 21 जिलों में IMD का अलर्ट 

सोमवार, 28 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.  मंगलवार, 29 जुलाई को तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और 23 से 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 31 जुलाई तक हल्की बारिश हो सकती है. 

delhi rain  delhi rain
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Jul 28, 2025,
  • Updated Jul 28, 2025, 8:48 AM IST

मौसम विभाग (आईएमडी) ने 28 और 29 जुलाई को दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 27 जुलाई के अपने बुलेटिन में, आईएमडी ने 'आम तौर पर बादल छाए रहने' की भविष्यवाणी की थी. इन दो दिनों में 'गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 31 जुलाई तक हल्की बारिश हो सकती है. 

2 अगस्‍त मौसम रहेगा सुहाना 

आईएमडी ने कहा कि सोमवार, 28 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मंगलवार, 29 जुलाई को तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और 23 से 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, इससे पहले रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 2.6 डिग्री ज्‍यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है. 
 
दिल्ली के साथ-साथ, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस पूरे सप्ताह, शनिवार, 2 अगस्त, 2025 तक, मौसम का यही मिजाज जारी रहने की संभावना है. 

राजस्‍थान में स्‍कूल बंद 

28 जुलाई को पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि 1 और 3 अगस्त के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. सोमवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. राज्‍य के कई जिलों ने 28 और 29 जुलाई को स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है. बारां, अंता, बांसवाड़ा, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टरों ने स्कूल की छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं. पाली, अजमेर, टोंक और बारां सहित कई स्थानों पर रविवार को भारी बारिश दर्ज की गई.  

आईएमडी ने 29 से 31 जुलाई के दौरान बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और असम के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (≥21 सेमी) पहले ही दर्ज की जा चुकी है. 

गुजरात में भी अलर्ट 

गुजरात में सोमवार यानी 28 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है. यहां के बनासकांठा और साबरकांठा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, पाटन, मेहसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, अरावली, महिसागर, दाहोद, पंचमहल, आनंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, नवसारी, वलसाड, भावनगर, अमरेली, राजकोट और बोटाद सहित 21 और जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!