हिमाचल-उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर... आज से घटेगी बारिश, मुश्किलों से मिलेगी राहत

हिमाचल-उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर... आज से घटेगी बारिश, मुश्किलों से मिलेगी राहत

अभी तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी यूपी में अति भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, बिहार, पूर्वी यूपी, सिक्किम, असम और मेघालय, गुजरात में भारी बारिश हुई है. इन राज्यों में सात सेमी से अधिक और 11 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश धीरे-धीरे कम होगीहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश धीरे-धीरे कम होगी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 11, 2023,
  • Updated Jul 11, 2023, 7:10 PM IST

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत और उत्तराखंड के लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. IMD के ताजा अपडेट्स के मुताबिक इन राज्यों में मंगलवार से बारिश में कुछ राहत मिल सकती है. इन राज्यों में अभी भारी बारिश हो रही है जिससे बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. सबसे अधिक खराब हालत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में है जहां बारिश के साथ लैंडस्लाइड, बादल फटने और अन्य मौसमी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. हिमाचल में अब तक कई लोगों की जान चली गई है. लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार से इन राज्यों में कुछ हालात सुधऱ सकते हैं.

IMD से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड और उससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अधिक से अधिक बारिश होने और उसके बाद कम होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि 11 जुलाई से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश में बड़ी कमी आएगी. पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है और 13 जुलाई तक बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather Alert: मौसम विभाग कब जारी करता है रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट, क्या होता है इनका मतलब?

हिमाचल-उत्तराखंड में कहर

अभी तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी यूपी में अति भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, बिहार, पूर्वी यूपी, सिक्किम, असम और मेघालय, गुजरात में भारी बारिश हुई है. इन राज्यों में सात सेमी से अधिक और 11 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई है. ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और बंगाल के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो देश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. 

अभी देश के मैदानी इलाकों में बारिश का ये हाल है कि इसके कहर से कई लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बारिश के कहर से सात लोगों के मरने की खबर आई जबकि हजारों लोग बेघर हो गए. राजस्थान से लेकर हिमाचल प्रदेश तक बारिश की मार देखी जा रही है. जिन-जिन राज्यों में बारिश ने तबाही मचाई है, वहां की सरकारें कई तरह के रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में चार लोगों की मौत हो गई जबकि यूपी, राजस्थान और पंजाब से भी ऐसी खबरें हैं. सोमवार तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 37 लोगों के मरने की खबर है.

ये भी पढ़ें: Weather Alert: मौसम विभाग कब जारी करता है रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट, क्या होता है इनका मतलब?

इन इलाकों में भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश अभी सबसे अधिक प्रभावित है और यहां कम से कम 300 लोग फंसे हुए हैं. मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर और किन्नौर जिलों में मध्यम से उच्च बाढ़ की संभावना की चेतावनी दी है. उत्तर पश्चिम भारत में पिछले तीन दिनों के दौरान लगातार बारिश हुई, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में "भारी से अत्यधिक भारी" वर्षा दर्ज की गई है. भारी बारिश से नदियां, खाड़ियां और नाले उफान पर आ गए, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा और आवश्यक सेवाएं बाधित हो गईं.

MORE NEWS

Read more!