
उत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जनवरी के बीच सक्रिय हो रहा ताजा पश्चिमी विक्षोभ कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की वजह बन सकता है. 27 जनवरी को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों के साथ साथ मैदानी इलाकों में भी आंधी, बिजली और तेज झोंकों के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटों में भी जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे ठंड और बढ़ गई है.
आईएमडी के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में दिनभर आंशिक बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे ठंड का असर बना रहेगा. वहीं, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है और कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी कोहरे और ठंड का असर रहेगा. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा पड़ने की संभावना है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज चमक के साथ बारिश और कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है.
उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक धीरे धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. आगे चलकर फिर 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस बठिंडा में रिकॉर्ड किया गया है.
दिल्ली एनसीआर में 24 और 25 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. 27 जनवरी को एक या दो दौर की हल्की बारिश, गरज चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27 और 28 जनवरी को व्यापक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. 27 जनवरी को इन पहाड़ी राज्यों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 27 से 28 जनवरी के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भी गरज चमक के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
भारी बारिश और बर्फबारी वाले इलाकों में खेतों से पानी की निकासी का पूरा इंतजाम रखें. फलों के पेड़ों की शाखाओं से जमी बर्फ को तुरंत हटाएं. ओलावृष्टि की आशंका वाले क्षेत्रों में बागवानी और सब्जी फसलों को ढककर सुरक्षित रखें. ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए हल्की सिंचाई, मल्चिंग और सब्जियों की नर्सरी को ढकने की सलाह दी गई है. पशुओं को रात के समय शेड में रखें और सूखा बिछावन तथा संतुलित आहार दें.