
उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जनवरी के बीच एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. IMD ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 3 दिनों में धीरे-धीरे 2-3°C की बढ़ोतरी होगी. फिर 2-4°C की गिरावट आएगी और उसके बाद फिर से तापमान धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. 27 जनवरी को कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. उत्तराखंड में 27 और 28 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनके झोंके 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकते हैं.
इसके अलावा 27 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 27 और 28 जनवरी को हल्की बारिश और बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 28 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि केरल और माहे में 25 और 26 जनवरी को बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 जनवरी की रात से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे महीने के अंत में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, लेकिन फिर 3 से 5 डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं. मध्य और पश्चिमी भारत में भी अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
ये भी पढ़ें-