Aaj Ka Mausam: बारिश-बर्फबारी के साथ ही आंधी और ओलावृष्टि के पूरे आसार; यहां के लिए आया IMD का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: बारिश-बर्फबारी के साथ ही आंधी और ओलावृष्टि के पूरे आसार; यहां के लिए आया IMD का अलर्ट

IMD ने बताया है कि एक तेज़ पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 से 28 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है, और 27 जनवरी, 2026 को कुछ जगहों पर भारी बारिश/बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने किसानों, यात्रियों और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर ओलावृष्टि, तेज हवाओं और बर्फबारी को देखते हुए.

aaj ka mausam 25 novemberaaj ka mausam 25 november
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Jan 26, 2026,
  • Updated Jan 26, 2026, 7:05 AM IST

उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जनवरी के बीच एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. IMD ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 3 दिनों में धीरे-धीरे 2-3°C की बढ़ोतरी होगी. फिर 2-4°C की गिरावट आएगी और उसके बाद फिर से तापमान धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी.

पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि

मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. 27 जनवरी को कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. उत्तराखंड में 27 और 28 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनके झोंके 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकते हैं.

मैदानी इलाकों में आंधी, बारिश और ओले

इसके अलावा 27 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 27 और 28 जनवरी को हल्की बारिश और बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 28 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. 

यहां कोहरा और कोल्ड डे की चेतावनी

  • IMD ने बताया कि 26 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह और रात के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. 
  • पूर्वी राजस्थान में 26 जनवरी को कहीं-कहीं शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बन सकती है. 
  • हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 26 जनवरी को शीतलहर, जबकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 जनवरी तथा 28 से 30 जनवरी के बीच ठंड का असर बढ़ सकता है.
  • 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति रहने की संभावना है.

दक्षिण भारत में भी बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि केरल और माहे में 25 और 26 जनवरी को बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 जनवरी की रात से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे महीने के अंत में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

तापमान में कहां उतार-चढ़ाव?

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, लेकिन फिर 3 से 5 डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं. मध्य और पश्चिमी भारत में भी अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. 

ये भी पढ़ें-

 

MORE NEWS

Read more!