किसानों पर बारिश का कहर: जींद और झज्जर में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं, करोड़ों का नुकसान

किसानों पर बारिश का कहर: जींद और झज्जर में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं, करोड़ों का नुकसान

जींद की अनाज मंडी में आढ़ती ने बताया कि गुरुवार रात की बारिश से चार लाख गेहूं की बोरियों में पानी आ गया और गेहूं की बोरियां भीग गईं. प्रशासन ने कोई भी व्यवस्था नहीं करवाई हुई थी. अगर अनाज मंडी में शेड बनी होती तो यह गेहूं शेड के नीचे रखा जाता जिससे आढ़तियों को करोड़ों रुपये का नुकसान नहीं होता.

crop losscrop loss
क‍िसान तक
  • JIND,
  • May 02, 2025,
  • Updated May 02, 2025, 1:11 PM IST

हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. इससे मंडियों में खुले में रखे अनाज को भारी नुकसान हुआ है. जींद और झज्जर से खबरें आई हैं कि मंडियों में रखे हजारों बोरे अनाज भीग गए हैं जिससे आढ़तियों को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल, मंडियों में अनाज की तुलाई होने के बाद उसका जिम्मा आढ़ितयों के पास होता है जब तक सरकारी एजेंसियां अनाजों को न उठा लें. जींद और झज्जर में कुछ ऐसा ही हुआ जहां कल और आज हुई बारिश से हजारों क्विंटल अनाज भीग गया. आढ़ती इसका पूरा दोष मंडी प्रशासन पर लगा रहे हैं.

जींद की अनाज मंडी में आढ़ती ने बताया कि गुरुवार रात की बारिश से चार लाख  गेहूं की बोरियों में पानी आ गया और गेहूं की बोरियां भीग गईं.  प्रशासन ने कोई भी व्यवस्था नहीं करवाई हुई थी. अगर अनाज मंडी में शेड बनी होती तो यह गेहूं शेड के नीचे रखा जाता जिससे आढ़तियों को करोड़ों रुपये का नुकसान नहीं होता. अब पानी को निकालने के लिए टल्लू पंप का सहारा लिया जा रहा है. लेकिन गेहूं भीग चुका है और आढ़तियों को करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह हुई जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

प्रशासन से नाराज आढ़ती और किसान

हालांकि बारिश के बाद प्रशासन का एक दल मंडी में पहुंचा और पानी निकलवाने के काम में जुट गया. पंप के सहारे मंडी में लगे पानी को निकाला गया. आढ़तियों की शिकायत है कि शेड की व्यवस्था नहीं होने से गेहूं भीग गया और आगे उसमें नमी आ जाएगी. मंडी से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि गेहूं के ढेर को किसी प्लास्टिक शीट से ढका भी नहीं गया था जिससे कि उसे पानी से बचाया जा सके जबकि बारिश बीती रात से हो रही है.

मंडी में कुछ गेहूं इसलिए भी भीग गया क्योंकि उसे बोरे में नहीं रखा गया था. इस तरह के गेहूं की मात्रा भी बहुत अधिक है. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि उनकी उपज की तुलाई नहीं हो सकी है. इस तरह आढ़तियों के साथ साथ किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने कहा है कि अगर समय रहते मंडी में गेहूं के उठान और उसे सुरक्षित रखने का इंतजाम होता आज ऐसी दशा नहीं होती. गेहूं भीगने के बाद उसकी क्वालिटी में भी फर्क आ जाता है और उसके खराब होने की आशंका बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: नोएडा-गोरखपुर समेत 60 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का रेड अलर्ट, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

झज्जर मंडी में भी गेहूं का भारी नुकसान

जींद की तरह झज्जर में भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. भारी बारिश के कारण झज्जर अनाज मंडी में पड़े अनाज को भारी नुकसान पहुंचा है. यहां भी खुले में गेहूं रखा हुआ था और अचानक भारी बारिश हो गई जिससे किसानों का रखा गेहूं भीग गया. इस पर किसानों में रोष है और वे सरकार से इसकी भरपाई की मांग कर रहे हैं. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि गेहूं को सुरक्षित रखने का पूरा इंतजाम होना चाहिए वरना आगे भी बारिश आएगी और उपज का नुकसान होगा.(सुनील कुमार का इनपुट)

 

MORE NEWS

Read more!