
दिल्ली-NCR में शुक्रवार की सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया है. साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के भीतर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गंभीर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं.
इसके अलावा उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम ने करवट ली है. यूपी के कई शहरों में भी सुबह सुबह बारिश हुई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली हैं. इससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों एक से दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है. विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की गई है. ओडिशा में कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा जिलों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन इलाकों बिजली गिरने और भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया हैय कई जगहों पर बेमौसम बारिश और झोंकेदार हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इसी क्रम में 2 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सो में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. शुक्रवार सुबह की शुरुआत यूपी के कइ शहरों में तेज आंधी के साथ हुई. नोएडा में भी मौसम ने करवट ली.
बिहार में अचानक हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने भीषण गर्मी से परेशान राज्य के लोगों को खुश कर दिया है. राज्य में बारिश के साथ ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण है. पूर्वानुमान में आज यानी 2 मई को बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन हवाओं से कच्चे मकानों, पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही, बिजली और संचार लाइनों के बाधित होने की आशंका है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें, और खुले में न निकलें. किसानों को कहा गया है कि वे खराब मौसम के कारण अपने कृषि काम रोक दें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today