Sprinkler Irrigation: राजस्थान सरकार किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में स्प्रिंकलर सिंचाई अनुदान योजना शुरू की गई है, जिसके तहत सरकार किसानों को खेतों में स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम लगाने पर 70 से 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.
स्प्रिंकलर सिंचाई (Sprinkler Irrigation) एक आधुनिक तकनीक है, जिसमें पानी को बारीक बूंदों के रूप में पौधों पर छिड़का जाता है. इससे:
ये भी पढ़ें: भाखड़ा नहर से पहुंचा पानी, सिरसा और फतेहाबाद के किसानों को मिली राहत
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट सोना राम के अनुसार, इस योजना में आवेदन के लिए किसानों को नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होगी:
1. जमाबंदी नकल (6 महीने से अधिक पुरानी न हो)
2. आधार कार्ड/जनाधार कार्ड
3. बिजली का बिल
4. स्प्रिंकलर सिंचाई का कोटेशन
ये भी पढ़ें: गर्मी में गन्ना गिरने से कैसे बचाएं? जानिए मिट्टी चढ़ाने और सिंचाई के उपाय
किसान योजना का लाभ उठाने के लिए राज किसान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं:
संयंत्र उसी वित्तीय वर्ष में खरीदा गया हो जिसमें आवेदन किया गया है
संयंत्र का भौतिक सत्यापन विभाग द्वारा किया जाएगा
केवल मान्यता प्राप्त विक्रेताओं से ही फव्वारा संयंत्र खरीदें
यदि आप भी जल संकट से जूझ रहे किसान हैं, तो स्प्रिंकलर सिंचाई योजना आपके लिए वरदान साबित हो सकती है. कम पानी में बेहतर सिंचाई, अधिक उत्पादन और सरकारी सहायता- ये सभी आपके खेतों को हराभरा बना सकते हैं.