Sprinkler Irrigation: सिंचाई की टेंशन खत्म! सरकार दे रही है 75 फीसद तक की सब्सिडी 

Sprinkler Irrigation: सिंचाई की टेंशन खत्म! सरकार दे रही है 75 फीसद तक की सब्सिडी 

Sprinkler Irrigation: राजस्थान सरकार दे रही है किसानों को फव्वारा सिंचाई सिस्टम पर 70 से 75% तक की सब्सिडी. जानें आवेदन प्रक्रिया और पात्रता की पूरी जानकारी.

subsidy on irrigationsubsidy on irrigation
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 25, 2025,
  • Updated May 25, 2025, 4:14 PM IST

Sprinkler Irrigation: राजस्थान सरकार किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में स्प्रिंकलर सिंचाई अनुदान योजना शुरू की गई है, जिसके तहत सरकार किसानों को खेतों में स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम लगाने पर 70 से 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.

क्या है स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली?

स्प्रिंकलर सिंचाई (Sprinkler Irrigation) एक आधुनिक तकनीक है, जिसमें पानी को बारीक बूंदों के रूप में पौधों पर छिड़का जाता है. इससे:

  • कम पानी में ज्यादा सिंचाई हो पाती है
  • 50 से 55% तक पानी की बचत होती है
  • सूखे इलाकों में खेती आसान बन जाती है

योजना की मुख्य विशेषताएं

  • किसानों को सीधे बैंक खाते में सब्सिडी दी जाएगी
  • सामान्य किसानों को 70% सब्सिडी
  • अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला, लघु व सीमांत किसानों को 75% सब्सिडी
  • अधिकतम 5 हेक्टेयर तक योजना का लाभ
  • 0.2 हेक्टेयर जमीन होना अनिवार्य

ये भी पढ़ें: भाखड़ा नहर से पहुंचा पानी, सिरसा और फतेहाबाद के किसानों को मिली राहत

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

एग्रीकल्चर एक्सपर्ट सोना राम के अनुसार, इस योजना में आवेदन के लिए किसानों को नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होगी:

1. जमाबंदी नकल (6 महीने से अधिक पुरानी न हो)
2. आधार कार्ड/जनाधार कार्ड
3. बिजली का बिल
4. स्प्रिंकलर सिंचाई का कोटेशन

ये भी पढ़ें: गर्मी में गन्ना गिरने से कैसे बचाएं? जानिए मिट्टी चढ़ाने और सिंचाई के उपाय

आवेदन कैसे करें?

किसान योजना का लाभ उठाने के लिए राज किसान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं:

  • खुद की SSO ID से लॉगिन करें
  • या नजदीकी ई-मित्र केंद्र से मदद लें
  • दस्तावेजों को स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करें
  • सत्यापन के बाद सब्सिडी सीधे खाते में जमा होगी

किसानों के लिए जरूरी सुझाव

संयंत्र उसी वित्तीय वर्ष में खरीदा गया हो जिसमें आवेदन किया गया है
संयंत्र का भौतिक सत्यापन विभाग द्वारा किया जाएगा
केवल मान्यता प्राप्त विक्रेताओं से ही फव्वारा संयंत्र खरीदें

अब देर न करें, जल्दी करें आवेदन

यदि आप भी जल संकट से जूझ रहे किसान हैं, तो स्प्रिंकलर सिंचाई योजना आपके लिए वरदान साबित हो सकती है. कम पानी में बेहतर सिंचाई, अधिक उत्पादन और सरकारी सहायता- ये सभी आपके खेतों को हराभरा बना सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!