यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए पीएम-किसान से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी है. इस जानकारी में बताया गया है कि कौन से किसान 20वीं किस्त का लाभ नहीं ले सकते हैं. आपको बता दें कि केंद्र सरकार देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. वहीं, फरवरी महीने में ही किसानों को 19वीं किस्त मिल चुकी है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर वो कौन से किसान है जिन्हें PM Kisan योजना की 20वीं किश्त से वंचित रहना पड़ सकता है.
अब तक पीएम किसान योजना की 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी प्रक्रिया है उसे फटाफट निपटा लें. अगर आप कुछ प्रक्रिया को पूरा करने में चूक जाते हैं तो आपके खात में पीएम किसान स्कीम के पैसे नहीं आएंगे क्योंकि केवल योग्य किसानों के खाते में ही किसान निधि के पैसे आएंगे.
1. फार्मर आईडी: पीएम-किसान योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी (किसान आईडी) आवश्यक है. यह एक विशिष्ट पहचान संख्या है जो प्रत्येक किसान को दी जाती है, और यह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ज़रूरी है.
2. ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन: जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं की है और जिनकी भूमि का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
3. एकल लाभार्थी: इस योजना का लाभ प्रति परिवार से केवल एक ही सदस्य को मिलेगा. इसका सीधा मतलब ये है कि पिता और पुत्र में से केवल एक ही व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र होंगे. यानी एक ही सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
4. सरकारी नौकरी: यदि परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी करता है, तो वह योजना का लाभ नहीं ले सकता है. अगर ऐसे लोग योजना का लाभ ले रहे हैं तो ये नियम के खिलाफ है.
5. पेशेवर: यदि परिवार का कोई भी सदस्य पेशेवर है, जैसे वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षक या किसी अन्य पेशे में है, तो वो भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होगें.
6. किराये पर खेती: इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा जिनके पास खुद की जमीन है. जो किसान किसी अन्य व्यक्ति की जमीन पर खेती करते हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द ही जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार ने अभी तक किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है. वहीं, बिहार चुनाव को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार जा रहे हैं. ऐसे में शायद इसी तारीख के आसपास किस्त जारी हो सकती है.