किसानों के लिए सुनहरा मौका, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर के लिए आवेदन शुरू, जल्द उठाएं लाभ

किसानों के लिए सुनहरा मौका, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर के लिए आवेदन शुरू, जल्द उठाएं लाभ

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी! हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर पर 50% तक सब्सिडी पाने का मौका. जानें आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और डिमांड ड्राफ्ट से जुड़ी जानकारी.

Farmers are getting subsidy on agricultural equipmentFarmers are getting subsidy on agricultural equipment
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 13, 2025,
  • Updated Jul 13, 2025, 2:15 PM IST

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है! कृषि अभियांत्रिकी निदेशालय, भोपाल ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर मशीनों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है. यह योजना खासतौर पर उन किसानों के लिए फायदेमंद है जो खेती में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहते हैं और उन पर सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं.

कृषि यंत्र पर कितनी मिलती है सब्सिडी?

मध्यप्रदेश सरकार किसानों को इन यंत्रों पर 40% से 50% तक की सब्सिडी देती है. सब्सिडी की राशि यंत्र की कीमत के अनुसार तय होती है.

  • हैप्पी सीडर की कीमत ₹2.60 लाख से ₹2.85 लाख के बीच होती है.
  • इस पर राज्य सरकार द्वारा ₹1.05 लाख तक की सब्सिडी दी जाती है.
  • इसी तरह, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर पर भी इसी अनुपात में सब्सिडी दी जाती है. किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर दिए गए सब्सिडी कैलकुलेटर की मदद से सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस योजना में छोटे, सीमांत और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है.

कितनी देनी होगी डिपॉजिट राशि?

योजना के तहत आवेदन करते समय किसानों को एक निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा करना अनिवार्य है:

  • 4,500/- प्रति यंत्र का डीडी बनवाना होगा.
  • यह डीडी आपके स्वयं के बैंक खाते से बनेगा.
  • डीडी का नामांकन आपके जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से किया जाना चाहिए.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन के समय किसानों को इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • किसान का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • बैंक पासबुक का पहला पेज
  • खसरा/खतौनी या B-1 की नकल
  • यदि ट्रैक्टर चलित यंत्र है तो ट्रैक्टर का RC
  • ₹4,500 का डिमांड ड्राफ्ट

कहां और कैसे करें आवेदन?

  • इच्छुक किसान नीचे दिए गए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन व आवेदन कर सकते हैं:
  • पोर्टल लिंक: https://farmer.mpdage.org/Home/Index
  • आधार सत्यापन के लिए लिंक: https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification
  • आवेदन प्राप्त होने के बाद लॉटरी प्रणाली के माध्यम से चयन किया जाएगा और परिणाम पोर्टल पर प्रकाशित किए जाएंगे.

आवेदन के समय रखें इन बातों का रखें ध्यान

  • डिमांड ड्राफ्ट सिर्फ सहायक कृषि यंत्री के नाम से ही बनवाएं.
  • निर्धारित राशि का ही डीडी बनवाएं – अन्य राशि का डीडी अस्वीकृत किया जाएगा.
  • लॉटरी चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और उसकी सूचना पोर्टल पर मिलेगी.
  • किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अपने जिले के कृषि विभाग या सहायक कृषि यंत्री से संपर्क करें.

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना किसानों को आधुनिक खेती के लिए आवश्यक यंत्रों पर आर्थिक सहायता देती है. यदि आप खेती को आसान और उन्नत बनाना चाहते हैं, तो समय रहते आवेदन करें और इस सरकारी सब्सिडी योजना का लाभ उठाएं.

MORE NEWS

Read more!