कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते पांच सालों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. नीति आयोग की रिपोर्ट में भी बीते 5 सालों में राज्य के 40 लाख लोगों के गरीबी रेखा से बाहर आने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता से जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा किया है. इससे पहले सीएम बघेल ने अपनी सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच पेश करते हुए अगली सरकार कांग्रेस की ही बने, इसके लिए चुनावी वादे भी किए. बघेल ने राज्य के हर गरीब को पक्का घर देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि चुनाव बाद उनकी सरकार बनने पर 7 लाख परिवारों को देंगे पक्की छत मिलेगी. इतना ही नहीं, सामाजिक आर्थिक सर्वे में घर विहीन जो 47 हजार नए हितग्राही मिले हैं, उन्हें भी पक्का मकान देने का उन्होंने वादा किया.
खड़गे ने छत्तीसगढ़ सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में 5 सालों से दलितों, गरीबों, पिछड़ों और किसानों की सरकार है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने गांधी जी की उस भावना को साकार करने का काम किया है जिसमें वह ऐसे भारत का निर्माण करना चाहता थे, जहां गरीब से गरीब आदमी भी महसूस करे कि यह देश उसका है.
ये भी पढ़ें, Rice Procurement : बघेल ने कहा, केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ के चावल की खरीद की मात्रा को न घटाए केंद्र
ये भी पढ़ें, Kosali Cow: ये है छत्तीसगढ़ की इकलौती रजिस्टर्ड गाय, दूध की मिठास में चीनी भी फेल, जानें- पहचान और विशेषताएं
सम्मेलन में खड़गे ने राजनांदगांव के ग्रामीण इलाकों में विकास के कामों का लोकार्पण भी किया. उन्होंने बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों की माैजूदगी में 355.23 करोड़ रुपये की लागत वाले 1867 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. राजनांदगांव के लोगों को इन विकास कार्यों की सौगात सौंपने के बाद खड़गे ने 3.25 करोड़ रुपये की सहायता एवं राहत सामग्री भी जरूरतमंद ग्रामीणों काे वितरित की.
इस मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में सभी को खाद्य सुरक्षा देने का काम किया है. सभी का राशन कार्ड बन रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर धान की खरीदी में अवरोध उत्पन्न करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर अड़चन को पार करके किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने किसानों से धान की खरीद जारी रखी.
सीएम बघेल ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा किसान और मजदूरों के हित में लगातार काम करते हुए 2 रुपये प्रति किग्रा की दर से गोबर खरीद रही है. उन्होंने कहा कि गौ पालक, किसान और बेरोजगारों को विभिन्न योजनाओं के मार्फत सभी के बैंक खाते में पैसा भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को छत देने के लिए सरकार 7 लाख परिवारों को पक्के घर देगी. इसके अलावा सामाजिक आर्थिक सर्वे में 47 हजार लोग ऐसे मिले हैं, जिन्हें मकान चाहिए, उन्हें भी मकान दिलाया जाएगा.