Rajasthan: आज से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैंप, ये कृषि योजनाएं आपके घर लेकर पहुंच रही सरकार

Rajasthan: आज से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैंप, ये कृषि योजनाएं आपके घर लेकर पहुंच रही सरकार

राजस्थान सरकार ने 24 अप्रैल से पूरे प्रदेश में महंगाई राहत कैंपों की शुरूआत की है. इसमें सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. इन 10 योजनाओं में से दो योजना कृषि एवं पशुपालन से जुड़ी हुई है.

महंगाई राहत कैंपों के उद्घाटन मौके पर किसानों से मिलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. फोटो- CMOमहंगाई राहत कैंपों के उद्घाटन मौके पर किसानों से मिलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. फोटो- CMO
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Apr 24, 2023,
  • Updated Apr 24, 2023, 12:32 PM IST

राजस्थान सरकार ने आज 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप की शुरूआत की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 10 बजे जयपुर के सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा से उद्घाटन कर कैंपों की शुरूआत की. सरकार इन महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से सीधे जनता से जुड़ने की कोशिश कर रही है. इन कैंपों में सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं का लाभ जनता को देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं.

इन 10 योजनाओं में दो योजनाएं कृषि एवं पशुपालन से जुड़ी हुई भी हैं. ये कैंप 24 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक चलेंगे.  

ये हैं कृषि से जुड़ी योजनाएं, जिनका लाभ कैंप में मिलेगा

इन महंगाई राहत कैंपों में कृषि से जुड़ी योजनाओं में भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. किसान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में अपना पंजीयन करा पाएंगे. इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली दी जाएगी.

इसके अलावा पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में भी किसान या पशुपालक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस योजना के तहत दो दुधारू गायों के लिए प्रति गाय 40 हजार रुपये का बीमा कवर किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- PMFBY: मुआवजे के ल‍िए 6 साल किया संघर्ष, अदालती जीत के बाद भी 70 वर्षीय क‍िसान की जारी है लड़ाई  

सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में लगेंगे महंगाई राहत कैम्प

प्रदेश में दो हजार स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन की ओर से राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ दो दिन महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे. इस प्रकार प्रदेश की सभी 11,283 ग्राम पंचायतों एवं 7500 वार्डों में ये कैंप लगाए जाने हैं. इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाएंगे. 

ये है कैंप का समय और स्थान 

महंगाई राहत कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा है. आमजन और किसान अपने नजदीक लगने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट के माध्यम से भी ले सकते हैं.

ये भी देखें- Sabji ki Kheti: Bihar के इस गांव में सिर्फ होती है सब्जी की खेती, जानें कितना है फायदा

कृषि के अलावा इन योजनाओं में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

महंगाई राहत कैंपों में कृषि एवं पशुपालन की दो योजनाओं के अलावा लोग मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में अपना रजिस्ट्रेश करा सकते हैं. 

आईआईटी मुंबई से पीएचडी राकेश अग्रवाल ने तैयार क‍िया फ्लेवर्ड गोमूत्र, जानें क्या है खास

यूपी की गौशालाओं में बेसहारा गायों की होगी खास निगरानी, नोडल अधिकारी न‍ियुक्त

MORE NEWS

Read more!