Advertisement
Sabji ki Kheti: Bihar के इस गांव में सिर्फ होती है सब्जी की खेती, जानें कितना है फायदा

Sabji ki Kheti: Bihar के इस गांव में सिर्फ होती है सब्जी की खेती, जानें कितना है फायदा

 

ये वीडियो बिहार के सोहडीह गांव का है. इस गांव की खास बात ये है कि इस गांव के किसान आज सब्ज़ी की खेती से राज्य में एक अलग पहचान बना चुके हैं. साथ ही अपने दम पर सब्ज़ी की खेती से पांच से छह लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं. यहां के किसान समूह की मदद से अपनी सब्ज़ी बेचते हैं. यहां किसान चौपाल भी लगाया जाता है. जिसके जरिए किसान सब्ज़ी बेचते हैं. वहीं यहां के किसान मुकेश कहते हैं कि अगर इस गांव के साथ आसपास के गांव के खेतों के किसान सब्ज़ी की खेती करना रोक दें तो शहर में सब्ज़ी का भाव बढ़ जाता है. केवल दस गांव मिलाकर एक हज़ार एकड़ से अधिक एरिया में सब्ज़ी की खेती होती है. यहां का आलू का रिकॉर्ड भी बन चुका है. वहीं विदेश में भी आलू और सब्ज़ी भेजी जाती है.