गरमा सीजन में सब्जी की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, ये राज्य सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

गरमा सीजन में सब्जी की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, ये राज्य सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

सरकार “सब्जी विकास योजना” के तहत सब्जी की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही है. दरअसल, सरकार का किसानों को सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ये बड़ा कदम है. इससे एक तरफ किसानों की लागत घटेगी, वहीं दूसरी ओर उनकी आमदनी बढ़ेगी.

गरमा सीजन में सब्जी की खेतीगरमा सीजन में सब्जी की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jan 29, 2026,
  • Updated Jan 29, 2026, 4:45 PM IST

गरमा मौसम में सब्जियों की खेती किसानों के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का बेहतरीन अवसर बनकर सामने आई है. खासकर बिहार के अनुकूल जलवायु के कारण इस मौसम में सब्जी उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है, जिससे किसानों की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर बिहार सरकार “सब्जी विकास योजना” के तहत सब्जी की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही है. दरअसल, सरकार का किसानों को सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ये बड़ा कदम है. इससे एक तरफ किसानों की लागत घटेगी, वहीं दूसरी ओर उनकी आमदनी बढ़ेगी. आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ.

किसानों को इतनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सरकार सब्जी विकास योजना  के तहत राज्य के किसानों को सात सब्जियों की बीज खरीदने पर लागत राशि का 75 फीसदी सब्सिडी दे रही है. इससे न केवल खेती की लागत कम होगी बल्कि किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी. इस योजना में किसान अधिकतम 0.25 एकड़ और न्यूनतम 0.25 एकड़ सब्जियों की खेती के लिए सब्सिडी दे रही है. इस तरह छोटे किसानों से लेकर बड़े किसान तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

इन सब्जियों पर मिलेगी सब्सिडी

योजना के तहत कई तरह की सब्जियों पर सब्सिडी दिया जाएगा. इसमें गरमा सीजन की सब्जियां जैसे कद्दू, करेला, भिंडी, लौकी, तोरई, खरबूजा और तरबूज के हाइब्रिड बीज पर सब्सिडी दे रही है. बता दें कि सब्जी विकास योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें बीजों की उपलब्धता आसान दरों पर करना है.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
यहां जाने के बाद आप सब्जी विकास योजना पर क्लिक करें.
इसके बाद कद्दू, करेला, भिंडी, लौकी, तोरई, खरबूजा और तरबूज पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और कद्दू, करेला, भिंडी, लौकी, तोरई, खरबूजा और तरबूज का उत्पादन करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा किसान विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!