दिवाली से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर किसानों को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. अब किसानों को कृषि लोन इंटरेस्ट पर 1 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. यानी अब किसानों को कृषि लोन लेने पर 4 प्रतिशत के बजाए 3 फीसदी की दर से ही ब्याज देना होगा. खास बात यह है कि 1 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी के लिए कृषि विभाग ने करोड़ों की राशि जारी भी कर दी है. साथ ही अब किसानों को कृषि लोन लेने के लिए बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. महज कुछ ही बैंकिंग प्रोसेस के बाद किसानों को 1 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के साथ कृषि लोन मिल जाएगा.
वहीं, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत अपने विभाग को आदेश देते हुए कहा है कि सभी योग्य किसानों को अब अधिक से अधिक कृषि लोन दिया जाए. उनकी माने तो पहले बैंक बिना किसी उचित वजह के भी किसानों के लोन आवेदन को रिजेक्ट कर देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब किसानों को कृषि लोन लेने के लिए बैंकों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. बैंक को कम समय में ही कृषि लोन से संबंधित सारा प्रोसेस पूरा करना होगा.
दरअसल, शुक्रवार को पटना में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की कृषि एवं उससे संबद्ध विषयों की उप समिति की बैठक आयोजित की गई थी. इसी बैठक में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने ये आदेश दिया. उन्होंने कहा कि बैंकों को कृषि लोन के लिए आवेदन फॉर्म को पहले के मुकाबले ज्यादा सरल और आसान बनाना होगा, ताकि किसानों को फॉर्म भरने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. साथ ही बैंक के कर्मचारियों को भी फॉर्म भरने में किसानों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने बैठक में ये भी कहा कि सभी बैंकों को किसानों को अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना चाहिए. उनके मुताबिक, ग्रामीण बैंक शाखाओं में बैंकों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अलग से काउंटर खोलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- KCC: किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ये 7 कागजात हैं जरूरी, सरकार ने दी बड़ी जानकारी
बैठक के दौरान नाबार्ड के उप महाप्रबंधक को फाइनेंशिय ईयर 2023-24 में किसानों को कृषि लोन पर एक प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के लिए कृषि विभाग द्वारा 10 करोड़ रुपये की राशि भी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया गया. इस हस्ताक्षर के साथ ही अब किसानों के लिए कृषि लोन लेना आसान हो गया. खास बात यह है कि किसान क्रेडिट कार्ड लोन और शॉर्ट टर्म कृषि लोन पर 1 प्रतिशत ब्याज अनुदान वर्तमान फाइनेंशियल ईयर में ही पूरा कर लिया जायेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को 4 प्रतिशत की दर से लोन मिलता है. किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपये तक को लोन ले सकते हैं. वे इस लोन की राशि से खेती के औजार या खाद- बीज भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कृषि लोन की राशि से किसान कर रहे मंहगी शादियां और खरीद रहे लक्जरी कार ! पढ़ें यह रिपोर्ट