बिहार में गेहूं बीज के लिए किसान परेशान, सेंटरों पर उमड़ी भीड़

फोटो गैलरी

बिहार में गेहूं बीज के लिए किसान परेशान, सेंटरों पर उमड़ी भीड़

  • 1/7

बिहार में रबी अभियान के दौरान बीज का संकट गहरा गया है. फसलों के बीज के लिए राजकीय बीज भंडारों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन, बीज नहीं मिलने से किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. 

  • 2/7

गोदामों पर बीज आते ही कुछ देर में ही समाप्त हो जा रहा है. ऐसे में खेत की नमी समाप्त होते देख किसान प्राईवेट दुकानों से बीज खरीदकर बुवाई कर रहे हैं. वहीं, बीज नहीं मिलने से कई किसानों की बुवाई पिछड़ रही है.

  • 3/7

मुजफ्फरपुर जिले के प्रखंड कोर्डिनेटर ने कहा कि गेहूं की फसल की बुवाई के लिए प्रखंड स्तर पर आवंटित बीज समाप्त हो गई है. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में बीज है. जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा कि कृषि पदाधिकारी को डिटेल मांगी गई है. 

  • 4/7

जिले में कई किसान गेहूं की बुवाई के लिए खेत को जोत कर तैयार कर चुके है. लेकिन बीज के लिए कतारों में लगना पड़ रहा है, जिसकी वजह से कई किसान लाइन में लगने की बजाय ब्लैक में बीज खरीद रहे हैं. 

  • 5/7

मुसहरी के किसान अंकित सिंह ने बताया कि बीज तो समय से मिलता ही नहीं, इसलिए महंगी खरीदारी करना पड़ती है. अब खेत तैयार है और बीज नहीं मिल रहा है. मजबूरी में महंगा बीज खरीदना पड़ेगा, नहीं तो खेत से नमी खत्म हो जाएगी.

 

  • 6/7

20 सूत्री सदस्य सह जदयू नेता सुबोध कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें भी खाद बीज की कालाबाजारी की जानकारी है. उन्होंने सरकार को अवगत कराने के बाद जिलाधिकारी के संज्ञान में मामले को लाने के लिए उनसे मिलकर ज्ञापन भी सौंपा है.

  • 7/7

पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि जिले में बारह हजार क्विंटल बीज का आवंटन हुआ है. पिछले वर्ष भी इतना ही आवंटन हुआ था, जिला कृषि पदाधिकारी के मुख्यालय से बाहर होने के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है. 

Latest Photo