PHOTOS: बिना जगह के भी बनाएं शानदार गार्डन, अर्बन हाउस के लिए ये हैं बेस्ट Ideas

फोटो गैलरी

PHOTOS: बिना जगह के भी बनाएं शानदार गार्डन, अर्बन हाउस के लिए ये हैं बेस्ट Ideas

  • 1/7

शहरों में बढ़ती आबादी और छोटे होते घरों के बीच, गार्डन बनाना किसी लग्जरी से कम नहीं लगता. अपार्टमेंट, फ्लैट या छोटे-से घर में रहने वाले ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि गार्डन के लिए जगह चाहिए. क्योंकि लोगों में गार्डनिंग का शौक बढ़ते जा रहा है.

  • 2/7

जबकि सच्चाई यह है कि सही आइडियाज के साथ आप बिना जगह के भी शानदार गार्डन बना सकते हैं. आज का अर्बन गार्डन सिर्फ मिट्टी और पौधों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लाइफस्टाइल, स्ट्रेस-रिलीफ, शुद्ध हवा और घर की खूबसूरती का भी हिस्सा बन चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन से हैं वो बेस्ट आइडिया. 

  • 3/7

वर्टिकल गार्डन: अगर आपके बालकनी में फर्श पर जगह नहीं है, तो आप दीवारों का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि छोटे घरों के लिए वर्टिकल गार्डन सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. बालकनी, किचन की दीवार या लिविंग एरिया के कोने में आप छोटे-छोटे पॉट्स या वॉल प्लांटर्स लगा सकते हैं. इसके बेस्ट प्लांट्स मनी प्लांट, पोथोस, फर्न, स्नेक प्लांट रहेंगे.

  • 4/7

हैंगिंग गार्डन: सीलिंग या बालकनी रेलिंग पर लगे हैंगिंग पॉट्स बिना जगह लिए गार्डन का एहसास दे सकते हैं. ये न सिर्फ जगह बचाते हैं, बल्कि घर को फ्रेश और ओपन लुक भी देते हैं. इसके लिए हल्के पॉट्स और कोकोपीट वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें.

  • 5/7

विंडो गार्डन: घर की खिड़कियां अक्सर खाली रहती हैं. ऐसे में वहां आप विंडो गार्डन बनाकर हर्ब्स, छोटे फूल या सक्यूलेंट्स उगा सकते हैं. इसमें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन में तुलसी, पुदीना, एलोवेरा, कैक्टस के प्लांट है. इनकी ज्यादा केयर की जरुरत नहीं होती है.

  • 6/7

मूवेबल गार्डन: टियर प्लांट स्टैंड छोटे स्पेस में ज्यादा पौधे रखने का स्मार्ट तरीका है. इससे बालकनी या किसी कोने में मिनी गार्डन तैयार किया जा सकता है. साथ ही व्हील वाले पॉट्स या फोल्डेबल स्टैंड का इस्तेमाल करें, क्योंकि जरूरत पड़ने पर इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है.

  • 7/7

किचन गार्डन: छोटे गमलों में हरा धनिया, पुदीना, मेथी या हरी मिर्च उगाकर आप किचन गार्डन बना सकते हैं. इससे खाना भी हेल्दी और घर भी फ्रेश रहेगा. घर की उगी इन सब्जियों को आप आसानी से यूज कर सकते हैं. ध्यान रखें छोटे घरों में लो-मेंटेनेंस प्लांट्स चुनें और हफ्ते में एक बार पत्तियों की सफाई जरूर करें. 

Latest Photo