कानपुर नगर के इटरा गांव में किसान तक का किसान कारवां पहुंचा. इस कारवां के आने से गांव के किसानों में खुशी देखी गई. किसानों को नई और अच्छी खेती की जानकारी दी गई.
कानपुर को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है. यहां किसान तक का किसान कारवां पहुंचने से किसानों के लिए एक नई उम्मीद जगी. यह कारवां उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप के साथ मिलकर चलाया जा रहा है.
कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक खेती के तरीके बताए. उन्नत बीज, सही खाद और नए कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई. किसानों को ड्रोन और हैप्पी सीडर के बारे में भी बताया गया.
कार्यक्रम में बहुत सारे किसान पहुंचे. किसानों ने वैज्ञानिकों से अपनी खेती की समस्याएं बताईं. वैज्ञानिकों ने किसानों के सवालों के जवाब दिए और सही समाधान समझाया.
कृषि वैज्ञानिक डॉ. आईपी सिंह ने किसानों को बताया कि एक ही फसल न उगाएं. अलग-अलग फसल उगाने से आमदनी बढ़ती है. इससे सेहत और पोषण भी अच्छा रहता है.
डॉ. खलील खान ने किसानों को पराली न जलाने की सलाह दी. उन्होंने गोबर की खाद और हरी खाद के उपयोग के बारे में बताया. इससे मिट्टी अच्छी रहती है और फसल भी अच्छी होती है.
विशेषज्ञों ने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के फायदे बताए. किसानों को पशुपालन योजनाओं और पीएम कुसुम योजना की जानकारी भी दी गई. इससे किसानों की आमदनी बढ़ सकती है.
कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा हुआ. किसानों को इनाम दिए गए. महिला किसान रीमा को पहला और किसान राकेश को दूसरा पुरस्कार मिला. कार्यक्रम खुशी के साथ समाप्त हुआ.