PHOTOS: ओलों और कीटों से फसल बचाने के आसान टिप्स, जानें कैसे करें बचाव

फोटो गैलरी

PHOTOS: ओलों और कीटों से फसल बचाने के आसान टिप्स, जानें कैसे करें बचाव

  • 1/7

पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब मौसम बदल गया है. कई जगह ठंडी हवा, बारिश और ओले गिर रहे हैं. यह बदलता मौसम खेतों की फसलों पर असर डाल रहा है. किसान अब सतर्क रहें क्योंकि फसल कमजोर हो सकती है और नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है.
 

  • 2/7

इस मौसम में खासकर गेहूं, चना और मक्का जैसी फसलों को ज्यादा खतरा होता है. बारिश और ओलों के कारण पौधे झुक जाते हैं और उनकी बढ़त रुक जाती है. इससे फसल कमजोर हो जाती है और पैदावार कम हो सकती है.
 

  • 3/7

जब मौसम बादल वाला और ठंडा होता है, तब इल्ली ज्यादा दिखाई देती है. इल्ली पत्तों और फसल को खा जाती है. अगर इसे समय पर रोका न जाए तो फसल खराब हो सकती है और किसान की मेहनत पर असर पड़ सकता है.
 

  • 4/7

अगर खेत में इल्ली दिखाई दे, तो तुरंत दवा का छिड़काव करना चाहिए. कृषि वैज्ञानिक भी यही सलाह देते हैं. समय पर दवा डालने से फसल सुरक्षित रहती है और नुकसान कम होता है.

  • 5/7

इल्ली से बचने के लिए अल्फा नेफ्टिनल एसिटिक एसिड नाम की दवा का प्रयोग करें. इस दवा का स्प्रे करने से इल्ली खत्म हो जाती है और फसल सुरक्षित रहती है.
 

  • 6/7

ओले गिरने से गेहूं और चने के पौधे दब जाते हैं. इसके कारण दाने टूट जाते हैं और फसल की गुणवत्ता खराब हो जाती है. बारिश और मावठ के मौसम में रोग भी जल्दी फैल सकते हैं.
 

  • 7/7

किसान को मौसम पर नजर रखनी चाहिए और रोज खेत में फसल की जांच करनी चाहिए. अगर इल्ली दिखाई दे तो तुरंत दवा का छिड़काव करें. सही समय पर दवा डालने से फसल को ओलों और कीटों से बचाया जा सकता है और अच्छी पैदावार सुनिश्चित होती है.

Latest Photo