दाम का दर्द झेलते प्याज की खेती करने वाले लोग, मह‍िला क‍िसानों ने बताई आपबीती

फोटो गैलरी

दाम का दर्द झेलते प्याज की खेती करने वाले लोग, मह‍िला क‍िसानों ने बताई आपबीती

  • 1/6
क्या कहना है महिला किसान का

किसान ज्योत‍ि बताती है कि इस साल बेमौसम बारिश और बाजारों में प्याज को मिल रहा कम दाम से  हम मह‍िलाओं को घर चलाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं.

  • 2/6
प्याज की खेती में महिलाओं का है बड़ा योगदान

नास‍िक जिले के निफाड़ तालुका स्थ‍ित चरोटी गांव में मह‍िला क‍िसान बड़े पैमाने पर प्याज कि खेती करती हैं. इस साल मह‍िला किसानों का सबका एक ही रोना था क‍ि दाम अच्छा नहीं म‍िल रहा है.

  • 3/6
किसानों का नहीं निकाल पा रहा हैं लागत

मनीषा का कहना हैं कि प्याज की खेती करने में खर्च बढ़ रहा है. मजदूरी बढ़ रही है, लेकिन दाम पहले से भी काफी कम हो गया है. इस साल बेमौसम बारिश की मार अलग चोट दी है.

  • 4/6
किसानों कैसे चुका पाएंगे लोन ?

महिला किसानों का कहना हैं कि काफी क‍िसानों ने लोन लेकर खेती की है अच्छा भाव नहीं म‍िला तो वो लोन कैसे चुका पाएंगे?

  • 5/6
बेमौसम बारिश में प्याज हुई खराब

मनीषा बताती हैं क‍ि उन्होंने तीन एकड़ में प्याज की खेती की थी. लेकिन बेमौसम बारिश की वजह प्याज कि क्वालिटी खराब हो गई हैं ऐसे में प्याज का ज्यादा समय तक स्टॉक नहीं करके रख सकते हैं.
 

  • 6/6
प्याज की गिरती किमतों से किसान परेशान

 नास‍िक में प्याज की गिरती किमतों से महिला किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं. किसान गीता बताती हैं कि पैसों की किल्लत की वजह बच्चों को अब इंग्लिश मीड‍ियम स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में डालना पड़ रहा है. 
 

Latest Photo