OMG! हर बच्चे के जन्म पर लगाए जाते हैं 100 पेड़, इस राज्य में चल रही ये योजना, पढ़ें पूरी बात

OMG! हर बच्चे के जन्म पर लगाए जाते हैं 100 पेड़, इस राज्य में चल रही ये योजना, पढ़ें पूरी बात

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने और सिक्किम को हरा-भरा बनाने के लिए सिक्किम सरकार ने एक अनोखी पहल की है जिसके तहत राज्य में बच्चे के पैदा होने पर 100 वृक्ष लगाया जाएगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और इससे क्या होंगे लाभ.

इस में बच्चे के जन्म पर लगाए जाएंगे 100 पौधे इस में बच्चे के जन्म पर लगाए जाएंगे 100 पौधे
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 16, 2023,
  • Updated Aug 16, 2023, 3:52 PM IST

प्रकृति और इंसानों के बीच एक बार फिर से दोस्ताना रिश्ता बनाने की एक मुहिम तैयार हो रही है. देश के छोटे से खूबसूरत राज्य सिक्किम में एक अनोखी पहल की गई है. सिक्किम एक कार्बन-न्यूट्रल राज्य होने का दावा करता है और कार्बन-नेगेटिव बनने की राह पर चल भी रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने राज्य में 'ग्रीन कवर' बढ़ाने और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम करने के लिए राज्य में पैदा होने वाले हर बच्चे के जन्म पर 100 पेड़ लगाने की योजना की शुरुआत की है.

इसको लेकर सिक्किम के फॉरेस्ट मिनिस्टर, कर्मा लोदे भूतिया ने बताया कि सिक्किम को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए काम किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 2070 तक का नेट जीरो का टारगेट रखा है, लेकिन सिक्किम एक कार्बन न्यूट्रल राज्य है और अब कार्बन नेगेटिव बनने की कोशिश कर रहे हैं.

बच्चों के पैदा होने पर लगेंगे 100 वृक्ष

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 की शुरुआत में ही ये योजना सिक्किम में शुरू कर दी गई है. 'मेरो रुख मेरो संतति' प्रोग्राम यानी मेरे पेड़ मेरे बच्चे प्रोग्राम के तहत स्थानीय समुदायों और प्रकृति के बीच के रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. इस अनोखी मुहिम के तहत राज्य सरकार की कोशिश है कि राज्य में पैदा होने वाले बच्चे और पौधे दोनों ही इकोसिस्टम में अच्छे से पलें-बढ़ें.

इस प्रोग्राम के तहत सिक्किम में प्रत्येक बच्चे के पैदा होने पर 100 वृक्ष लगाए जाएंगे. इसके लिए वहां की आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स, ग्राम पंचायत, डिपार्टमेंट स्टाफ आदि माता-पिता को इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं इस मुहिम के तहत लोग निजी ज़मीन पर, कम्युनिटी जमीन पर और जंगलों में पेड़ लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- किसानों को रोजगार दे रही है ये कंपनी, खेती-बाड़ी में है दिलचस्पी तो आपके लिए है सुनहरा मौका

इस मुहीम से जुड़े 5000 पेरेंट्स 

सिक्किम इन्फोर्मेशन कमिश्नर के मुताबिक सिक्किम की जनसंख्या 6.32 लाख है. इस मुहिम को आधिकारिक तौर पर पर्यावरण दिवस पर लॉन्च किया गया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुहिम से अब तक 5000 से अधिक नए पेरेंट्स जुड़ चुके हैं. राज्य की जनसंख्या को देखते हुए ये संख्या अविश्वसनीय है.

एक लाख से अधिक लगाए गए पेड़ 

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक राज्य में इस मुहिम के तहत एक लाख से ज़्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं. राज्य सरकार ने लोगों से पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की भी अपील की है. दरअसल सिक्किम देश का पहला ऑर्गेनिक स्टेट है. सिक्किम में उगने वाली हर चीज़ केमिकल और पेस्टिसाइड फ्री होती है. ये राज्य खुले में शौच पर पाबंदी लगाने वाला भी पहला राज्य है. यहां खुले में शौच करते हुए पकड़े जाने पर 500 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाता है.

MORE NEWS

Read more!