रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की लाडली बहनों की चांदी ही चांदी है,क्योंकि उन्हें समय से पहले एक और किस्त का लाभ मिला तो वहीं रक्षाबंधन के शगुन के रूप में अतिरिक्त आर्थिक मदद भी मिली है. सीएम मोहन यादव ने आज मुख्मंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए राज्य की 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में सिंगल क्विंटल के माध्यम से 1500-1500 रुपये ट्रांसफर किए. सीएम ने यह राशि राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित बहनों के साथ रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम से ट्रांसफर की. सीएम मोहन यादव ने यहां लाडली बहनों से राखी बंधवाई.
त्योहार से पहले मिली 1500 रुपये की आर्थिक सहायता में योजना की 27वीं मासिक किस्त के 1250 रुपये के साथ-साथ रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 250 रुपये का 'शगुन' भी शामिल है. सीएम ने कुल मिलाकर महिलाओं के खातों में 1859 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए. इसके साथ ही सीएम ने गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी 28 लाख से अधिक महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 43.90 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि डीबीटी के जरिए उनके खातों में भेजी.
बता दें कि 16 जुलाई 2025 को सीएम मोहन यादव ने याेजना की 26वीं किस्त जारी की थी. योजना की हर किस्त अब महीने की 16 तारीख को जारी होती है, लेकिन इस बार त्योहार से पहले लाडली बहनों को किस्त का लाभ मिला. योजना की शुरुआत 2023 में हुई थी और वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई माह तक इस पर कुल 6198.88 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक निर्णयों में भागीदारी को मजबूत करना है.
अब तक करोड़ों महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है और हमारी सरकार का संकल्प है कि हम इस राशि को बढ़ाकर 3000 हजार रुपये प्रतिमाह करेंगे. इससे पहले सीएम मोहन यादव एक भव्य रोड शो में भी शामिल हुए.