New Noida: यूपी के इन 84 गांवों में नहीं होगी खेती, किसान बनेंगे बिजनेसमैन

New Noida: यूपी के इन 84 गांवों में नहीं होगी खेती, किसान बनेंगे बिजनेसमैन

न्यू नोएडा 210 वर्ग किमी में बसाया जाएगा. इससे दिल्ली-एनसीआर के कारोबार को बड़ा फायदा मिलेगा. फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद मार्ग (एफएनजी) से भी न्यू नोएडा को कनेक्ट किया जाएगा. न्यू नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दोनो तरफ बसाया जाएगा.

जल्द ही शुरू हो जाएगा न्यू नोएडा का काम. ग्राफि‍क्स क्रेडिट-संदीप भारद्धाज जल्द ही शुरू हो जाएगा न्यू नोएडा का काम. ग्राफि‍क्स क्रेडिट-संदीप भारद्धाज
नासि‍र हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • Aug 16, 2023,
  • Updated Aug 16, 2023, 11:19 AM IST

जल्द ही यूपी के 84 गांवों में खेती-किसानी बंद हो जाएगी. यहां तक की पशुपालन और डेयरी भी नहीं रहेंगी. गांवों में बने छोटे-बड़े सभी मकान भी जमीदोज कर दिए जाएंगे. गांवों को छोड़कर किसानों को अपना ठिकाना कहीं और बनाना होगा. गांव में रहने वाले युवा भी किसान नहीं बिजनेसमैन कहलाएंगे. ये सभी गांव दिल्ली-एनसीआर की सीमा में आते हैं. जल्द ही गांवों की जगह एक चमचमाता शहर ले लेगा. और इस शहर का नाम होगा दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (डीएनजीआईआर). लेकिन लोगों की सहुलियत के लिए इसे न्यूग नोएडा के नाम से भी जाना जाएगा. 

जानकारों की मानें तो दिल्ली का स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एण्ड आर्किटेक्चर संस्थान न्यू नोएडा को डिजाइन कर रहा है. नोएडा अथॉरिटी से जुड़े जानकारों की मानें तो न्यू‍ नोएडा की बुनियाद बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर के 84 गांवों पर रखी जाएगी. सभी गांव बुलंदशहर की सिकंदराबाद तहसील और गौतम बुद्ध नगर की दादरी तहसील के हैं. गौरतलब रहे न्यू नोएडा के प्रस्ताव पर यूपी के राज्यपाल की भी मुहर लग चुकी है. 

लैण्डपूलिंग से न्यू नोएडा में बिजनेसमैन बनेंगे किसान 

जानकारों की मानें तो न्यू नोएडा में किसानों को भी कारोबार करने का मौका मिलेगा. न्यू नोएडा के लिए गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के 84 गांवों के किसानों की जमीन ली जाएगी. किसानों की जमीन लैण्डपूलिंग योजना के तहत ली जाएगी. जिसका मतलब ये होगा कि जिन किसानों की जमीन ली जाएगी उन्हें शहर विकसित करने के बाद 25 फीसद जमीन वापस कर दी जाएगी. इसे किसान बिल्डर और कंपनियों को बेच सकेंगे या खुद भी उस जमीन पर बिजनेस कर सकेंगे. 

इसे भी पढ़ें: खतरे में है सी फूड एक्‍सपोर्ट का किंग झींगा, महज तीन साल में ही घट गया 20 फीसदी दाम 

दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर-एसईजेड को मिलेगा मौका 

न्यू नोएडा के प्लान में दो चीजें बहुत ही महत्वापूर्ण होंगी. पहला तो दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और दूसरा स्पेशल इकनोमिक जोन (एसईजेड). एसईजेड की खास बात ये रहेगी कि इसमे इंडस्ट्रियल यूनिट, इंडस्ट्रियल एस्टेट्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग जोन, आईटी, आईटीएस और बायोटेक जोन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, नॉलेज हब, लॉजिस्टिक हब और इंटिग्रेटेड टाउनशिप को इस योजना में मौका दिया जाएगा. साथ ही यहां दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बसाया जाएगा. भारत और जापान ने इसे मिलकर कॉरिडोर को बसाने का प्लान तैयार किया है. यह कॉरिडोर सात स्टेट दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पश्चिमी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के इन्दौर से होकर गुजरेगा. 

इसे भी पढ़ें: Potato Export: सब्जी ही नहीं उत्पादन और एक्सपोर्ट का भी 'राजा' है भारतीय आलू, पेरू से आया और करने लगा राज

ये होंगे न्यू नोएडा में शामिल गौतमबुद्ध नगर के गांव

बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, फजलपुर, चंद्रावल, चीरसी, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, चीती, छयासा, दयानगर, देवटा, खण्डेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खण्डेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, आनंदपुर, बील अकबरपुर, राजपुर कलां और शाहपुर खुर्द गांव शामिल है. 

बुलंदशहर के ये गांव होंगे शामिल

खैरपुर तिला, लौथर, लुहाकर, महिपा जागीर, किशनपुर, कोनाडु, नैथला हसनपुर, मोहिद्दीनपुर नगला, मेहताब नगर, मलहपुर, मसौता, मोरादाबाद, नगला बड़ौदा, नगला शेख, अगराई, आशादेवी उर्फ पूरणगढ़, आसफपुर, बडौदा, भराना, भटोला, भौखेड़ा, बिरौंदी फौलादपुर, बिरौंदा ताजपुर, बिस्वाना, बोड़ा, बुटाना, चंद्रावली, चोला, दीनौल, धरौड, धमेड़ा नारा, धीमरी ऐदलपुर, दूल्हेरा, फरीदपुर, हृदयपुर, जोखाबाद, जोली, काहीरा, कैथरा, कनवाड़ा, कौराली, नेकमपुर उर्फ बिशनपुर, निजामपुर, पचौता, पीर बियाबानी, राजारामपुर, राजपुर खुर्द, रूपवास पंचगई, सब्दलपुर, सैंथली, सराय घासी, सेनवाली, शाहपुर कला, सिखेड़ा, सुतारी, तालाबपुर उर्फ कनकपुर,  गोपालपुर, हसनपुर जागीर, उमरा और लाबबाया गांव शामिल होंगे.

 

MORE NEWS

Read more!