अंडे के चलते चर्चाओं में रहने वाले नमक्कल, तमिलनाडु को ऐग बॉस्केट भी कहा जाता है. लेकिन करीब दो महीने से नमक्कल की चर्चाएं और तेज हो गई हैं. हालांकि इसके पीछे भी वजह अंडा ही है. बाजार में आने वाले पोल्ट्री फार्मर खासे खुश हैं. बाजार पोल्ट्री वालों की खुशी से चहक रहा है. वजह है बाजार में मलेशिया के खरीदारों के आने का. बीते दो महीने से लगातार मलेशिया नमक्कंल के बाजार से अंडा खरीद रहा है. जिसके चलते पहली बार नमक्कल का अंडा बाजार रफ्तार भर रहा है.
मलेशिया को दिसम्बर 2022 से अंडा एक्सपोर्ट शुरू हुआ है. दिसम्बर में 5 मिलियन, जनवरी में 10 मिलियन अंडा मलेशिया को एक्सपोर्ट किया गया है. उम्मीद है फरवरी में यह एक्सपोर्ट 15 मिलियन तक पहुंच जाएगा. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अभी नमक्कल बाजार में अंडों पर तेजी बनी रहेगी और पोल्ट्री फार्मर को अच्छा मुनाफा मिलेगा.
Poultry: मलेशिया को दो महीने में भेजे गए 1.5 करोड़ अंडे, इस वजह से देश में बढ़े हैं भाव
पोल्ट्री एक्सपर्ट अनिल शाक्या का कहना है कि यह पहली बार है जब जनवरी के महीने में पहली बार नमक्काल के बाजार में अंडे 565 रुपये के 100 बिक रहे हैं. 20 जनवरी तक 12 दिन लगातार अंडे के दाम 565 रुपये बने हुए थे. लेकिन तीन दिन पहले ही एक साल 20 रुपये सैंकड़ा के हिसाब से अंडे के दाम कम हुए हैं. इतना ही नहीं इससे पहले जनवरी में ही अंडे 555 रुपये के रेट से बिक रहे थे. दिसम्बर 2022 में भी 24 तारीख से अंडे 550 रुपये के रेट से बिक रहे थे.
जबकि जनवरी, 2021 की बात करें तो सिर्फ पांच दिन अंडे 510 रुपये के दाम से बिके थे. जबकि कड़ाके की सर्दी वाले जनवरी जैसे महीने में ही अंडा 380 रुपये भी बिकने लगा था. अगर जनवरी 2022 के रेट पर निगाह डालें तो सबसे महंगा अंडा सिर्फ 5 दिन 505 रुपये का बिका था. बाकी के दिनों में 430 रुपये से लेकर 460 रुपये तक बिका था.
CIRG की इस रिसर्च से 50 किलो का हो जाएगा 25 किलो वाला बकरा, जानें कैसे
नमक्कल अंडा बाजार में ट्रेडिंग करने वाले मनजीत बरार का कहना है कि बाजार ने दिसम्बर से रफ्तार पकड़ना शुरू की है. दिसम्बर में भी बाजार राकेट की स्पीड से दौड़ रहा था. जिस रेट जनवरी में बाजार का अंडा नहीं बिकता था उस रेट में दिसम्बर में यहां अंडा बिक रहा था. दिसम्बर में 545 रुपये से अंडा बिकना शुरू हुआ था. उसके बाद दो दिन 525 और 10 दिन 530 रुपये तक अंडा बिका. इसके बाद अंडा 540 रुपये तक दो दिन बिका और उसके बाद लगातार 550 रुपये पर बना रहा.
ये भी पढ़ें-
बकरे के मीट कारोबार में नहीं आएगी मंदी, CIRG के डायरेक्टर ने बताई ये वजह
CIRG: किसान की पसंद से ज्यादा दूध देने वाला बच्चा दे रही हैं बकरियां, जानें कैसे