Wheat Price: गेहूं के दाम को लगी नजर! कई मंडियों में धड़ाम हुआ भाव...अब क्या करें क‍िसान?

Wheat Price: गेहूं के दाम को लगी नजर! कई मंडियों में धड़ाम हुआ भाव...अब क्या करें क‍िसान?

Wheat Price: मध्‍य प्रदेश की कई अनाज मंडियों में गेहूं के न्‍यूनतम दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. सरकार ने प्रति क्विंटल गेहूं के लिए 2425 रुपये भाव तय किया है. लेकिन, किसानों को एमएसपी से काफी कम कीमत मिल रही है. ऐसे में अब किसानों के मन में सवाल है क‍ि वे गिरे हुए भाव के बीच क्‍या करें.

Wheat Price DownWheat Price Down
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 22, 2025,
  • Updated May 22, 2025, 6:40 PM IST

Wheat Price: चालू सीजन में गेहूं पर सबसे ज्‍यादा कीमत देने वाले राज्‍य- मध्‍य प्रदेश की कई अनाज मंडियों में अचानक गेहूं के न्‍यूनतम दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. सरकार ने प्रति क्विंटल गेहूं के लिए 2425 रुपये भाव तय किया है. लेकिन, कई मंडियों में किसानों को एमएसपी से काफी कम कीमत मिल रही है. कम कीमतों का आलम ये है कि किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं के लिए 1510 रुपये, 1720 रुपये, 1775 रुपये, 1875 रुपये मिल रहे हैं. ये कीमतें एमएसपी से काफी नीचे हैं और बड़े को अंतर दर्शाती हैं. जानिए मंडियों में ताजा भाव...

MP की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
मुंगावलीअन्‍य151025502520
उन्‍हेलअन्‍य1850 26502650
नलखेड़ाअन्‍य200025082485
महूNA177525672301
खातेगांवNA172025822545
मंडलालोकल220023002300
मंडलामिल क्‍वािलटी235023802380
मंदसौरअन्‍य239625742574
नसरुल्‍लागंजNA230125782531
सेमरी हरचंदमिल क्‍वाल‍िटी 2305  2305  2305 
शहडोलमिल क्‍वाल‍िटी230023002300

उक्‍त मंडियों में गेहूं की कीमतें एमएसपी से काफी नीचे दर्ज की गईं. वहीं, कुछ में मॉडल कीमत भी कुछ खास ऊपर नहीं देखी गईं. 

इन गेहूं किस्‍मों का मिला अच्‍छा दाम

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)    
मुरैनामिल क्‍वालिटी250025002500
खरगापुरमिल क्‍वालिटी260026002600
धारलोकवन242526002600
चौरईNA252525302530
भोपालशरबती323032303230
आष्‍टाशरबती260231003100
अशाेकनगरशरबती26203605 3100
लश्‍करNA255026152580
विदिशाशरबती280028002800

मध्‍य प्रदेश में ही शरबती, लोकवन और मिल क्‍वालिटी गेहूं पर किसानों को अच्‍छा भाव मिला. शरबती गेहूं की कीमत तो 3600 रुपये का आंकड़ा पार कर गई.

कम कीमतों का क्‍या करें किसान?

वर्तमान में कम कीमत देने वाली मंडियों की संख्‍या कम है. ऐसे में किसान अगर रुककर फसल बेचें तो दाम थोड़ा बढ़ने की संभावना है. किसान थोड़ा समय रुककर जब कीमतें एमएसपी के करीब पहुंचे तो अपनी फसल बेचकर अपना मुनाफा निकाल सकते हैं. वहीं, इस बार मॉनसून भी समय पर आने की संभावना है. मध्‍य प्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मॉनसून पहुंचने के आसार है. लेकिन, इसके पहले कई जगहों पर बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि दर्ज की जा रही है. इसलिए किसानों को गेहूं की उपज को नमी से बचााने की जरूरत है, ताकि इसका क्‍वालिटी और कीमतों पर असर ना पड़े.

MORE NEWS

Read more!