Tomato Price: महराष्‍ट्र, एमपी और यूपी में कितना है टमाटर का भाव? जानिए कीमतों में कितना है अंतर

Tomato Price: महराष्‍ट्र, एमपी और यूपी में कितना है टमाटर का भाव? जानिए कीमतों में कितना है अंतर

मॉनसून और कम आवक के कारण देशभर में टमाटर के दाम चढ़े हैं. 10 जुलाई को महाराष्ट्र, एमपी और यूपी की मंडियों में कीमतें 500 से 4550 रु./क्विंटल तक रहीं. हालांकि ज्‍यादातर मंडियों में किसानों को अच्छे भाव मिले.

tomato pricestomato prices
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 10, 2025,
  • Updated Jul 10, 2025, 6:17 PM IST

देशभर में मॉनसून और कम आवक के कारण मंडियों में टमाटर के भाव बढ़े हुए है, जिससे किसानों को थोक मंडियों में अच्‍छा भाव मिल रहा है. 10 जुलाई 2025 को महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की विभिन्‍न मंडियों में टमाटर की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिला. महाराष्‍ट्र की नागपुर, संभाजीनगर और पुणे की मंडियों में मॉडल कीमतें 1500 रुपये से 3350 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहीं. वहीं, मध्‍य प्रदेश में राजगढ़ और हरदा में टमाटर 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिके, जबकि इंदौर और बड़वानी में न्‍यूनतम भाव 1200 रुपये और इससे कम दर्ज किए गए. इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश की कई मंडियों में देसी टमाटर 600 से 4550 रुपये तक और हाइब्रिड 1000 रुपये से 3100 रुपये तक बिका. खैरागढ़, अनूपशहर, बलरामपुर और गोंडा जैसी मंडियों में भाव ऊंचे रहे. जानिए तीनों राज्‍यों की मंडियों में ताजा भाव...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अकलुजलोकल100020001500
भुसावलअन्‍य200025002200
चंद्रपुर (गंजवड)अन्‍य120020001600
छत्रपति संभाजीनगरअन्‍य250030002750
कलमेश्वरअन्‍य301035003320
कल्याणअन्‍य200025002250
कामठीलोकल250035003000
खेड (चाकण)अन्‍य150025002000
कोल्हापुरअन्‍य100025001800
नागपुरलोकल300035003350
नागपुरअन्‍य300035003350
पुणे (खडकी)लोकल100017001350
पुणे (मोशी)लोकल150020001750
पुणे (पिंपरी)लोकल200020002000
राहाताअन्‍य50030001700
राहुरीअन्‍य5001000750
रत्नागिरी (नाचणे)अन्‍य200025002300
साताराअन्‍य100020001500
श्रीरामपुरअन्‍य100015001250
वाईलोकल100025001750

महराष्‍ट्र में राहाता मंडी में न्‍यूनतम कीमत 500 रुपये दर्ज की गई, जबकि‍ राहुरी में भी न्‍यूनतम कीमत इतनी ही रही. वहीं, अन्‍य मंडियेां में न्‍यूनतम कीमतें 1000 रुपये या इससे ऊपर ही दर्ज की गईं.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बड़वानी टोमेटो120012001200
इंदौर अन्य80032001600
सांवेर देशी150020001800
सारंगपुर टोमेटो300040003500
सेंधवाहाइब्रिड80016001200
टिमरनी देशी300040003500

मध्‍य प्रदेश में भी आज कीमतें बढ़‍िया रहींं. दो मंडियों में न्‍यूनतम भाव 800 रुपये दर्ज किया गया, ज‍बकि‍ मॉडल कीमतें बढ़‍िया दर्ज की गई, जिससे किसानों को थोड़ी राहत है. 

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
खैरागढ़ (आगरा)देशी450046004550
कोपागंज (मऊ)हाइब्रिड90012001000
कोसीकलां (मथुरा)देशी280029002860
लखीमपुरदेशी266028002730
नानपारा (बहराइच)देशी100011001050
मुजफ्फरनगरहाइब्रिड240027402600
संभलदेशी600950800
सीतापुरहाइब्रिड210029002700
सियाना (बुलंदशहर)स्थानीय95010601000
तमकुही रोड (कुशीनगर)टोमेटो9501000975

MORE NEWS

Read more!