MSP और फसलों के बाजार भाव ने किया हैरान, अब आगे क्या करेंगे किसान?

MSP और फसलों के बाजार भाव ने किया हैरान, अब आगे क्या करेंगे किसान?

Mandi Rates: जून 2025 के अंतिम सप्ताह में देश की मंडियों में किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, धान, अरहर, मूंग, उड़द, मसूर, मूंगफली और सोयाबीन जैसी सभी प्रमुख फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे बिक रही हैं.

Farmers are not getting money for their cropsFarmers are not getting money for their crops
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Jul 11, 2025,
  • Updated Jul 11, 2025, 12:04 PM IST

आज भारत सरकार और किसानों के बीच लड़ाई का एक मात्र सबसे बड़ा कारण है फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी. सरकारी बयानों और प्रचारों में खूब दावे होते हैं कि किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी के मुताबिक उचित दाम मिल रहे हैं. मगर एमएसपी की सारी पोल खुद सरकारी आंकड़े ही खोल देते हैं. कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट में ये सामने आया कि जून के आखिरी सप्ताह में फसलों पर दिया गया बाजार भाव MSP से बेहद कम है. कुछ फसलों पर तो ये MSP से 20 प्रतिशत तक कम दिया गया और इनमें कुछ ऐसे कृषि उत्पाद भी शामिल हैं, जिन्हें भारत सरकार दूसरे देशों से आयात करती है, मगर फिर भी किसानों को उन्हीं फसलों का MSP पर दाम नहीं दिया गया.

MSP से 20% तक कम हैं दाम

कृषि मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 के अंतिम सप्ताह में सभी प्रमुख फसलें MSP से नीचे बिकी हैं, जिससे किसानों की आय पर सीधा असर पड़ा है. पूरे देश के थोक मंडी भाव के आंकड़े साफ दिखा रहे हैं कि चावल, अरहर, उड़द, मूंग, मसूर, सोयाबीन और मूंगफली जैसी फसलें एमएसपी से 10 से 20 प्रतिशत तक कम कीमतों पर बिक रही हैं. इस आंकड़े में सबसे कम दाम मूंग और मूंगफली के दिखाए गए हैं, जो एमएसपी से क्रमशः 19.67% और 19.73% नीचे हैं.

आंकड़ों में क्या है?

कृषि मंत्रालय की ओर से जारी जून 2025 के अंतिम सप्ताह के आंकड़े

कृषि मंत्रालय के जून 2025 के आखिरी सप्ताह के इस आंकड़े में दिख रहा है कि जिस धान का दाम 2300 रुपये प्रति क्विंटल है, उसका बाजार में किसानों को 2079 रुपये दाम मिला. यानी कि एमएसपी से 9.61% कम दाम दिया गया.

  • अरहर का 7550 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तया किया गया है, मगर किसानों को दाम मिला 6422 रुपये प्रति क्विंटल. यानी एमएसपी से 14.94% कम दाम.
  • मसूर का थोक में एमएसपी रेट 6700 रुपये प्रति क्विंटल है, पर किसानों को मंडी में भाव मिला 6599 रुपये प्रति क्विंटल - एमएसपी से 1.51 प्रतिशत कम रेट.
  • एमएसपी पर मूंग का भाव 8682 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, मगर किसानों को असल में दाम मिला 6974 रुपये प्रति क्विंटल. यानी एमएसपी से 19.67% कम रेट दिया गया.
  • उड़द का एमएसपी 7400 रुपये है पर मंडी दाम मिला 6502 रुपये प्रति क्विंटल. एमएसपी से 12.14 प्रतिशत कम दाम.
  • मूंगफली का भी एमएसपी 6783 रुपये है और मंडी में थोक भाव दिया गया 5445 रुपये प्रति क्विंटल. निर्धारित एमएसपी से 19.73 प्रतिशत कम दाम दिया गया.
  • इसी तरह सोयाबीन का किसानों को 4157 रुपये प्रति क्विंटल दाम दिया गया, जबकि इसका एमएसपी पर भाव 4892 रुपये है. यानी ये भी एमएसपी से 15.02 प्रतिशत कम रेट पर बिका.

आयातित फसलों के भी नहीं मिले दाम

कृषि मंत्रालय की इस रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात ये भी है कि अरहर, मूंग, उड़द और सोयाबीन जैसी फसलें, जिन्हें भारत विदेशों से आयात करता है, उन्हें भी किसान एमएसपी से बहुत कम कीमतों पर बेचकर जा रहे है. यानी कि अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति की भरमार और घरेलू खरीद की सुस्ती, किसानों को डबल नुकसान की ओर धकेल रही है. गौरतलब है कि जलवायु पर्विरतन और बढ़ती महंगाई के कारण, खेती की लागत लगातार बढ़ रही है. लेकिन मंडी में किसान अपनी फसलों को या तो घाटे में या एमएसपी से नीचे बेचने को मजबूर हैं. ऐसे में किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इस हालात पर तुरंत ध्यान दे, खासकर खरीफ सीजन की बुवाई के वक्त जब किसान नई फसल लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-
बिहार के GI सितारों को मिला `ई-नाम` कतरनी, जर्दालू, लीची, मगही पान को मिलेगा नाम और दाम
बिहार में डेयरी सेक्‍टर में सुनहरा मौका! गाय-भैंस पालन पर लोन और सब्सिडी दे रही है सरकार

MORE NEWS

Read more!