Tomato Price: थोक मंडियों में 4 हजार रुपये क्विंटल पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए तीन राज्‍यों में ताजा दाम

Tomato Price: थोक मंडियों में 4 हजार रुपये क्विंटल पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए तीन राज्‍यों में ताजा दाम

Tomato Mandi Rate: महाराष्ट्र में 506.80 टन, मध्य प्रदेश में 116.16 टन और यूपी में 1,198.97 टन टमाटर की आवक हुई. यूपी की मंडियों में सबसे ज्यादा 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव मिले, जबकि सोलापुर जैसी कुछ मंडियों में न्यूनतम भाव 200 रुपये तक दर्ज किए गए.

tomato Mandi Ratetomato Mandi Rate
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 08, 2025,
  • Updated Jul 08, 2025, 8:11 PM IST

देश में इन दिनों टमाटर किसानों में खुशी की लहर है, क्‍योंकि थोक मंडियाें में कीमतें बढ़‍िया बनी हुई हैं. हालांकि कई मंडियों में जोरदार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. इस बीच महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की प्रमुख थोक मंडियों में मंगलवार 8 जुलाई को टमाटर की अधिकतम कीमतें 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं यानी 40 रुपये प्रति किलो का भाव. उत्तर प्रदेश की श्रावस्‍ती, मध्‍य प्रदेश की राजगढ़ और टिमरनी मंडी में किसानों को टमाटर का सर्वाधिक भाव मिला. ये कीमतें सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 20-40 प्रतिशत ज्‍यादा हैं.  किसानों को जहां कुछ स्थानों पर अच्छे दाम मिले, वहीं कुछ मंडियों में औसत मूल्य अभी भी सामान्य से कम या स्थिर बने हुए हैं.

8 जुलाई को महाराष्ट्र में टमाटर की कुल आवक 506.80 टन रही और नागपुर, अमरावती जैसे मंडियों में अधिकतम भाव बढ़ि‍या रहे. मध्य प्रदेश में कुल 116.16 टन टमाटर की आवक दर्ज की गई और राजगढ़ और हरदा जैसी मंडियों में अधिकतम दाम सर्वाध‍िक दर्ज किए गए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 1,198.97 टन टमाटर की आवक दर्ज की गई और श्रावस्‍ती, फर्रुखाबाद और जालौन में किसानों को बढ़‍िया भाव मिला. जानिए तीनों राज्‍यों में टमाटर की ताजा कीमतें....

महाराष्‍ट्र की मंडियों में टमाटर का भाव 

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अमरावतीलोकल220026002400
भुसावल (जलगांव)अन्‍य160022002000
चंद्रपुरअन्‍य120020001600
हिंगणा (नागपुर)लोकल300035003166
इस्लामपुर (सांगली)अन्‍य100025001750
पंढरपुर (सोलापुर)लोकल50017001100
नाचणे (रत्‍नागिरी)अन्‍य200023002200
साताराअन्‍य150020001750
सोलापुरअन्‍य20020001200
छत्रपति संभाजीनगरलोकल200025002250
कलमेश्वर (नागपुर)लोकल252530002815
नागपुरलोकल300032003150

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
रतलाम (जावरा)FAQ200030002400
राजगढ़ (सरंगपुर)Non-FAQ300040003500
हरदा (टिमरनी)Non-FAQ300040003500
होशंगाबाद (पिपरिया)FAQ130030002000
सागर (खुरई)Non-FAQ140020001700

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
श्रावस्ती (पयागपुर)FAQ380040003900
बुलंदशहर (अनूपशहर)FAQ360040003800
फर्रुखाबाद (कायमगंज)FAQ350036503550
जालौन (उरई)FAQ280031003000
अलीगढ़FAQ280029502870

MORE NEWS

Read more!