Wheat Price: गेहूं का भाव 3 हजार के पार, जानिए यूपी-MP की मंडियों में क्‍या हैं ताजा हाल

Wheat Price: गेहूं का भाव 3 हजार के पार, जानिए यूपी-MP की मंडियों में क्‍या हैं ताजा हाल

मध्य प्रदेश की कुछ मंडियों में शरबती गेहूं का भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया है, जबकि उत्तर प्रदेश की अधिकांश मंडियों में दड़ा गेहूं का मूल्य एमएसपी के आसपास या थोड़ा ऊपर-नीचे बना हुआ है.

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 09, 2025,
  • Updated Jul 09, 2025, 5:36 PM IST

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में 9 जुलाई 2025 को गेहूं के भाव में बड़ा अंतर देखने को मिला. सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन कई मंडियों में इसके ऊपर और नीचे दोनों तरह के भाव देखने को मिले. एमपी की मंडियों जैसे विदिशा, गंजबासौदा और इंदौर में शरबती गेहूं के दाम 3000 रुपये तक पहुंचे, जबकि कुछ अन्य जगहों पर यह MSP से नीचे रहे. वहीं, यूपी में कीमतें स्थिर रहीं और ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमत 2450-2550 रुपये के दायरे में रही. जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का भाव... 

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
विल्थारारोड (बलिया)दड़ा260027002650
अकबरपुर (अम्बेडकरनगर)दड़ा240025502500
बछरावां (रायबरेली)दड़ा245024752460
मोठ (झांसी)दड़ा250026002540
फैजाबाद (अयोध्या)दड़ा230023952380
हरगांव (सीतापुर)दड़ा245024602455
आनंदनगर (महराजगंज)दड़ा245025002450
बंथरा (लखनऊ)दड़ा256425842574
अलीगढ़ (अलीगढ़)दड़ा244025202490
घिरौर (मैनपुरी)दड़ा240025752475
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)दड़ा247524952485
बरौत (बागपत)दड़ा245026002500
मोहम्मदी (खीरी)दड़ा216022752230
पुखरायां (कानपुर देहात)दड़ा242524402430
सहारनपुर (सहारनपुर)दड़ा245026502550

उत्‍तर प्रदेश में ज्‍यादातर मंडियों में भाव अच्‍छे रही रहे. हालांकि, कुछ जगहों पर न्‍यूनतम भाव एमएसपी से कम दर्ज किए गए, लेकि‍न‍ इनमें मॉडल कीमत लगभग सही रहीं.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अलीराजपुरमिल क्वालिटी200020002000
आरोन (गुना)शरबती265026502650
अशोकनगरपिस्सी262027002700
बड़ामलहरा (छतरपुर)मिल क्वालिटी246224622462
बनापुर (होशंगाबाद)लोकल254125962576
बरेली (रायसेन)मिल क्वालिटी220024792466
भांडेर (दतिया)मिल क्वालिटी247524752475
बुरहानपुरगेंहूं263926392639
धारमिल क्वालिटी217522002200
गंजबासौदा (विदिशा)शरबती270028262826
हनुमाना (रीवा)मिल क्वालिटी240024002400
इंदौरमिल क्वालिटी238030163016
जोबत (अलीराजपुर)गेंहूं247524752475
खतेगांव (देवास)गेंहूं200025492549
विदिशाशरबती317532903290

मध्‍य प्रदेश में गेहूं की कीमतें बढ़‍िया बनी हुई हैं. ज्‍यादातर जगहों पर मॉडल कीमतें अच्‍छी नजर आ रही हैं, एक-दो जगहों को छोड़कर. हालांकि, कुछ मंडियों में कीमतें एमएसपी से नीचे भी दर्ज की गईं.

MORE NEWS

Read more!