Wheat Price: अनाज मंडियों में कितनी है गेहूं की आवक? यूपी-राजस्‍थान में इतना पहुंचा भाव

Wheat Price: अनाज मंडियों में कितनी है गेहूं की आवक? यूपी-राजस्‍थान में इतना पहुंचा भाव

Wheat Mandi Rate: उत्तर प्रदेश में 21 मई को शाम 5 बजे तक 46,694.20 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई और राजस्थान में 7,817.10 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई. हालांकि, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का दाम बहुत ऊपर नहीं गया, लेकिन राजस्‍थान में यह 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. जानें विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का ताजा भाव...

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 21, 2025,
  • Updated May 21, 2025, 6:04 PM IST

Wheat Mandi Price: उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में इस साल मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद जारी है, जो जून तक चलेगी. यूपी में खरीद प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी तो वहीं राजस्‍थान में 30 जून तक खरीद चलेगी. सरकार की ओर से गेहूं के लिए 2425 रुपये प्रति क्विंटल न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य तय किया गया है, लेकिन दोनों राज्‍यों की सरकारें किसानों को अलग से भी कुछ राश‍ि का भुगतान कर रही है. यूपी सरकार किसानों को प्रत‍ि क्विंटल 20 रुपये अतिरिक्‍त दे रही है और राजस्‍थान में किसानों को एमएसपी के अलावा 150 रुपये प्रति‍ क्विंटल बोनस मिल रहा है. ऐसे में जानते हैं दोनों राज्‍यों की विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं की कितनी आवक और कितनी कीमत दर्ज की गई.

यूपी-राजस्‍थान दोनों ही राज्‍यों की मंडियों में बुधवार 21 मई को गेहूं की बंपर आवक दर्ज की गई. एक ओर जहां शाम 5 बजे तक यूपी की मंडियों में 46,694.20 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई तो वहीं दूसरी ओर राजस्‍थान की मंडियों में 7,817.10 टन गेहूं की आवक हुई. अब दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की ताजा कीमत जानिए…

यूपी की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दादड़ा250026002520
बबरालादड़ा244524602450
चंदौलीदड़ा242524602450
दिबियापुरदड़ा243824582445
इटावादड़ा242524752465
गाजियाबाददड़ा216021802170
कन्‍नौजदड़ा240025002460
लखनऊदड़ा242524602425
मथुरादड़ा2460 25402500
मोहम्‍मदी खीरी (लखीमपुर)दड़ा210021802145
पीलीभी‍तदड़ा232023952355
रुदौलीदड़ा245027002500
शिकारपुरदड़ा249025202507
टुंडलादड़ा245525202485
वजीरगंजदड़ा2425 2450 2440 

उत्‍तर प्रदेश में ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की कीमतें एमसपी के थोड़ा ऊपर ही दर्ज की गईं. हालांकि कई मंडियां ऐसी भी रही जहां गेहूं का भाव एमएसपी से काफी नीचे और आसपास दर्ज किया गया. वहीं, अध‍िकतम भाव भी बहुत ऊपर जाता नहीं दिखा. 

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बारांअन्‍य238026092470
बस्‍सीअन्‍य234025222431
बूंदीअन्‍य244025312486
दूनी147 एवरेज240024272414
फतेहनगरलोकल244126112560
हिंडौनअन्‍य24512488 2470
कोटाअन्‍य241125522500
मनोहर थाना147 एवरेज239525352465
निम्‍बाहेड़ाअन्‍य245028022626
ओसियां मथानियांलोकल260027002650
समरानियांअन्‍य248225452520
सूरतगढ़अन्‍य248525752540
उदयपुरफर्मी330035003400
उदयपुरकल्‍याण245025402490
विजयनगरअन्‍य220025112350

राजस्‍थान की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की कीमतें एमएसपी के ऊपर बनी रहीं. वहीं, कई मंडियों में कुछ लोकल और खास किस्‍मों/ग्रेड का गेहूं की कीमतें काफी ऊंची दर्ज की गईं.

MORE NEWS

Read more!