कॉफी निर्यात में बढ़त (Coffee exports increase)Coffee Export: भारत की कॉफी इंडस्ट्री ने अप्रैल 2025 में एक बड़ी छलांग लगाई है. मूल्य के आधार पर भारत का कॉफी निर्यात अप्रैल महीने में 48 फीसद बढ़कर 202.95 मिलियन डॉलर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी महीने में 137.27 मिलियन डॉलर था. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉफी की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हुई है. हालांकि, निर्यात की मात्रा (वॉल्यूम) में थोड़ी गिरावट देखी गई है.
कॉफी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 में कॉफी निर्यात की मात्रा 35,259 टन रही, जो पिछले साल अप्रैल में 39,827 टन थी. यानी निर्यात वॉल्यूम में करीब 11% की गिरावट आई है.
1 जनवरी से 15 मई 2025 तक कुल 1.54 लाख टन कॉफी का निर्यात हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1.77 लाख टन था. यानी 13% की कमी देखी गई है. इस अवधि में अरेबिका कॉफी (Arabica) के शिपमेंट में बढ़ोतरी हुई है, जबकि रोबस्टा (Robusta) कॉफी के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: भारत से अमेरिका को आम का निर्यात फिर से बढ़ा, निर्यातकों ने ली राहत की सांस
ये भी पढ़ें: NLM: पशुपालक हैं और ये 16 दस्तावेज आपके पास हैं तो लोन में मिलेगी छूट, जानें कैसे
कॉफी एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश राजा के अनुसार, यह मूल्य वृद्धि केवल कीमतों की वजह से हुई है, न कि अधिक मात्रा के कारण. उन्होंने बताया कि भारतीय रोबस्टा कॉफी की कीमतें अधिक होने के कारण विदेशी खरीदार फिलहाल दूरी बनाए हुए हैं.
अरेबिका कॉफी का शिपमेंट इसलिए ज्यादा है क्योंकि पुराने ऑर्डर अभी पूरा हो रहे हैं. नई डिमांड कमजोर बनी हुई है, क्योंकि खरीदार सिर्फ ज़रूरत के हिसाब से ही खरीदारी कर रहे हैं.
मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में भारत ने कुल 3.89 लाख टन कॉफी का निर्यात किया, जिसकी कुल वैल्यू 1.82 बिलियन डॉलर रही. यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today