Wheat Price: सरकारी खरीद के बीच कितना है गेहूं का दाम, जानिए मंडी भाव

Wheat Price: सरकारी खरीद के बीच कितना है गेहूं का दाम, जानिए मंडी भाव

बाजार में गेहूं का भाव क्या है? क्या खरीद सरकारी रेट (MSP) पर हो रही है या बाजार में अलग भाव है? इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि देश के अलग-अलग राज्यों की मंडियों में गेहूं के ताजा भाव क्या हैं और सरकारी खरीद से किसानों को कितना फायदा हो रहा है.

गेहूं का मंडी भावगेहूं का मंडी भाव
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Apr 21, 2025,
  • Updated Apr 21, 2025, 5:32 PM IST

रबी सीजन की फसल की कटाई जोरों पर है और इस बीच सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद भी जारी है. ऐसे में किसानों और व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि बाजार में गेहूं का भाव क्या है? क्या खरीद सरकारी रेट (MSP) पर हो रही है या बाजार में अलग भाव है? इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि देश के अलग-अलग राज्यों की मंडियों में गेहूं के ताजा भाव क्या हैं और सरकारी खरीद से किसानों को कितना फायदा हो रहा है.

21 अप्रैल को बिहार की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
भवानीपुर250027502600
मुजफ्फरपुर260028002650

बिहार की भवानीपुर मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं मुजफ्फरपुर की मंडी में गेहूं का स्धिक्तम भाव 2800 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

21 अप्रैल को गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अमरेली248027152570
भावनगर242029852700
भेसन200026002400
बोरसाद242524502437.5
चोटिला235027502550
दाहोद265028442800

21 अप्रैल को गुजरात के भेसन मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2985 रुपये प्रति क्विंटल भावनगर मंडी में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: किसानों को राहत: सरकारी रेट पर सीधी खरीद, अब गांव में ही किसान बेच सकेंगे गेहूं

21 अप्रैल को हरियाणा की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
कलावली242524252425
पानीपत242524252425

21 अप्रैल को हरियाणा के कलवाली और पानीपत मंडी में गेहूं का न्यूनतम, अधिकतम और मॉडल प्राइस तीनों एक समान 2425 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.  

ये भी पढ़ें: बारिश में गेहूं का बंडल भीग जाए तो क्या करें, दाना सड़ने से बचाने का जान लें उपाय

21 अप्रैल को मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहुत257326112611
अगर242024502430
अलीराजपुर245524552455
अमरपाटन241524152415
अमरवाड़ा245025002500
अंबाहा234023402340
एरन239824532440
अशोकनगर237525002400
अष्ट248227802780
बड़ामलहेरा230124302425
बदरवास242526252625

 21 अप्रैल को मध्य प्रदेश के बड़ामलहेरा मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2310 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2625 बदरवास मंडी में दर्ज किया गया.

MORE NEWS

Read more!