Maize Mandi Rate: 825 रुपये क्विंटल पहुंचा मक्‍का का मंडी भाव, इस राज्‍य में MSP मिलना दूर की कौड़ी!

Maize Mandi Rate: 825 रुपये क्विंटल पहुंचा मक्‍का का मंडी भाव, इस राज्‍य में MSP मिलना दूर की कौड़ी!

Makka Mandi Bhav: मध्य प्रदेश और राजस्थान की मंडियों में मक्का MSP 2400 रुपये से काफी नीचे बिक रहा है. एमपी में तेज आवक के चलते कई मंडियों में 825, 900 और 1100 रुपये तक न्यूनतम भाव मिल रहा है. मॉडल रेट भी कमजोर बने हुए हैं. देखेें मक्‍का का ताजा मंडी रेट...

Maize Mandi Price TodayMaize Mandi Price Today
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Dec 16, 2025,
  • Updated Dec 16, 2025, 11:24 PM IST

मक्का किसानों के लिए मौजूदा मंडी हालात चिंता बढ़ाने वाले बने हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान की अधिकतर मंडियों में किसानों को इससे काफी कम दाम मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां मक्का की आवक तेज बनी हुई है. अधिक आवक के चलते मंडियों में कीमतों पर दबाव साफ नजर आ रहा है. एगमार्कनेट पोर्टल पर उपलब्‍ध डेटा के मुताबिक, कई मंडियों में मक्का का न्यूनतम भाव 825 रुपये से लेकर 900 और 1100 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है.

किसानों को हो रहा भारी नुकसान

गुना, धार, होशंगाबाद और कुछ अन्य इलाकों की मंडियों में यह स्थिति किसानों के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है. सिर्फ न्यूनतम ही नहीं, बल्कि मॉडल रेट भी संतोषजनक नहीं हैं. कई मंडियों में औसत या मॉडल भाव 1500 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बना हुआ है, जो MSP से करीब 600 से 900 रुपये तक कम है. ऐसे में लागत निकालना भी किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है. 

राजस्‍थान की मंडियों में भी यही हालात

राजस्थान में भी मक्का किसानों की स्थिति कुछ खास बेहतर नहीं है. यहां भी ज्यादातर मंडियों में मक्का MSP से नीचे बिक रहा है. बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा जैसे जिलों की मंडियों में सामान्य तौर पर 1600 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास भाव मिल रहे हैं, जो किसानों की उम्मीदों से कम हैं.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में मक्‍का का भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्यूनतम कीमत (रु/क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु/क्विंटल)औसत कीमत (रु/क्विंटल)
जोबत APMC, अलीराजपुर लोकल FAQ152516001600
जोबत APMC, अलीराजपुर लोकल Non-FAQ201520152015
अशोकनगर APMCलोकल FAQ149517801680
अशोकनगर APMCलोकल Non-FAQ153515751575
अंजड़ APMC, बड़वानीपीला FAQ130017001500
बड़वानी APMCपीला Non-FAQ140014251425
बैतूल APMCदेसी लाल FAQ156617961700
बैतूल APMCलोकल FAQ200020002000
भोपाल APMC लोकल FAQ146517251725
बुरहानपुर APMCलोकल FAQ120017731600
छिंदवाड़ा APMCलोकल FAQ140018991812
दमोह APMCलोकल FAQ151517501640
खातेगांव APMC, देवासलोकल FAQ127316591580
कुक्षी APMC, धारपीला FAQ90015001500
कुंभराज APMC, गुनालोकल FAQ82518501585
सेमरिहारचंद APMC, होशंगाबाद पीला FAQ112512251225
रायसेन APMC लोकल FAQ183518351835
हरसूद APMC, खंडवा पीला FAQ113017251599
गढ़ाकोटा APMC, सागरलोकल Non-FAQ130015001500
छपारा APMC, सिवनीलोकल Non-FAQ150018001700
शमशाबाद APMC, विदिशालोकल FAQ149515701551

मध्‍य प्रदेश में गुना की कुंभराज मंडी में मक्‍का का न्‍यूनतम भाव 825 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबक‍ि यहां मॉडल रेट 1585 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

राजस्‍थान की मंडियों में मक्‍का का ताजा भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्यूनतम कीमत (रु/क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु/क्विंटल)औसत कीमत (रु/क्विंटल)
मदनगंज किशनगढ़ APMC, अजमेरअन्य लोकल180844001808
बारां APMC अन्य लोकल140019501665
नाहरगढ़ APMC, बारां अन्य लोकल135018401595
समरानियां APMC, बारां अन्य लोकल140018401630
बिजयनगर APMC, ब्यावरअन्य FAQ200036532800
देई APMC, बूंदीअन्य लोकल168018301700
कपासन APMC, चित्तौड़गढ़हाइब्रिड ग्रेड रेंज-2170019001800
भवानी मंडी APMC, झालावाड़अन्य लोकल170018401770
इकलेरा APMC, झालावाड़अन्य ग्रेड रेंज-3150018251662
खानपुर APMC, झालावाड़अन्य Non-FAQ125018411605
रामगंजमंडी APMC, कोटाअन्य लोकल160118351734
छोटी सादड़ी APMC, प्रतापगढ़लोकल FAQ161517641750
प्रतापगढ़ APMCअन्य FAQ165023001750

हालांकि, राजस्थान की कुछ मंडियों में तस्वीर थोड़ी अलग भी नजर आई. ब्यावर, मदनगंज किशनगढ़ और कुछ चुनिंदा मंडियों में मक्का के भाव 2800 रुपये से लेकर 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए हैं.

उपज की ग्रेडिंग से जुड़ी जानकारी

FAQ (फेयर एवरेज क्‍वालिटी): सरकारी या मंडी के तय मानकों पर खरी उतरने वाली साफ और ठीक नमी वाली फसल को FAQ कहा जाता है. इस ग्रेड की फसल पर बेहतर दाम और MSP मिलने की संभावना रहती है.

Non-FAQ (नॉन- फेयर एवरेज क्‍वालिटी): जो फसल तय गुणवत्ता मानकों से नीचे होती है, जैसे नमी ज्यादा या दाने खराब हों, उसे Non-FAQ माना जाता है. ऐसी फसल मंडी में कम दाम पर बिकती है और MSP मिलना मुश्किल होता है.

MORE NEWS

Read more!