Soybean Price: सोयाबीन उगाने वाले 3 प्रमुख राज्‍यों में भाव धड़ाम, किसानों में मचा हाहाकार

Soybean Price: सोयाबीन उगाने वाले 3 प्रमुख राज्‍यों में भाव धड़ाम, किसानों में मचा हाहाकार

Soybean Mandi Rate: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन के दाम MSP 5328 रुपये क्विंटल से काफी नीचे हैं. किसानों को 800-1700 रुपये से लेकर और भी ज्‍यादा घाटे का सामना करना पड़ रहा है. जानिए तीनों राज्‍यों में सोयाबीन के ताजा भाव...

Advertisement
Soybean Price: सोयाबीन उगाने वाले 3 प्रमुख राज्‍यों में भाव धड़ाम, किसानों में मचा हाहाकारसोयाबीन के गिरते दाम से किसान परेशान

देश के प्रमुख सोयाबीन उत्‍पादक राज्‍यों में इस कृषि उपज की मंडियों में कीमतें एमएसपी से बेहद नीचे चल रही हैं. सोयाबीन के तीन प्रमुख उत्पादक राज्यों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान शामिल हैं. लेकिन, यहां किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपये क्विंटल के मुकाबले काफी कम भाव मिल रहे हैं. आज 11 दिसबर को कई जगह बाजारों में रेट घटकर 2100 रुपये प्रति क्विंटल से 4500 रुपये क्विंटल के बीच मिले, जिससे किसानों को भारी घाटा उठाना पड़ा. महाराष्ट्र की कई मंडियों में औसत कीमत 4000 से 4300 रुपये के बीच रही, जबकि कुछ स्थानों पर दाम इससे भी नीचे फिसल गए.

राजस्‍थान में भी कम कीमतों से किसान परेशान

राजस्थान में भी अधिकांश मंडियों में कीमतें 3700 से 4400 रुपये के आसपास रहीं, जो एमएसपी के मुकाबले काफी कम हैं. मध्य प्रदेश में कई मंडियों में भाव 3900 से 4500 रुपये क्विंटल के दायरे में रहे. हालांकि, यहां राज्‍य सरकार ने भावांतर योजना लागू की हुई है, जिसके तहत मॉडल रेट तय करने के बाद एमएसपी और वास्तविक कीमत के अंतर को किसानों को भुगतान किया जाता है. इसके बावजूद लगातार गिरते बाजार भाव से किसानों की चिंता बढ़ी हुई है और उन्हें लागत निकालने तक में मुश्किल हो रही है. जानिए तीनों राज्‍यों में सोयाबीन के ताजा भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्यूनतम कीमत (रु/क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु/क्विंटल) औसत कीमत (रु/क्विंटल)
अलीराजपुर APMC सोयाबीन FAQ 4000 4000 4000
अशोकनगर APMC सोयाबीन FAQ 3690 4356 4191
मुन्‍गावली APMC (अशोकनगर) सोयाबीन FAQ 4070 4105 4105
खेतिया APMC (बड़वानी) सोयाबीन FAQ 4000 4370 4370
सेंधवा APMC (बड़वानी) सोयाबीन FAQ 4100 4345 4345
भेंसदेही APMC (बैतूल) सोयाबीन FAQ 4041 4171 4100
बेरासिया APMC (भोपाल) सोयाबीन FAQ 2100 4800 4180
बेरासिया APMC (भोपाल) सोयाबीन येलो 2755 4990 4150
भोपाल APMC सोयाबीन FAQ 3350 4258 4206
बुरहानपुर APMC सोयाबीन FAQ 3892 4950 4950

मध्‍य प्रदेश में भोपाल की बेरसिया कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की न्‍यूनतम कीमत 2100 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं, इसी मंडी में येलो सोयाबीन किस्‍म का अधि‍कतम भाव 4990 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में सोयाबीन का भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्यूनतम कीमत (रु/क्विंटल) अधिकतम कीमत (रु/क्विंटल) औसत कीमत (रु/क्विंटल)
अकोला APMC येलो / नॉन FAQ 4000 4705 4400
मूर्तिजापुर APMC (अकोला)  येलो / नॉन FAQ 3800 4410 4105
अमरावती APMC  अन्य / लोकल 3900 4350 4125
मजलगांव APMC (बीड़)  अन्य / लोकल 3500 4411 4300
चिखली APMC (बुलढाणा)  येलो / नॉन FAQ 3750 4731 4250
मलकापुर APMC (बुलढाणा)  येलो / नॉन FAQ 3925 4550 4265
चंद्रपुर APMC  अन्य / लोकल 4000 4340 4185
राजुरा APMC (चंद्रपुर)  येलो / नॉन FAQ 3600 4205 4115
छत्रपति संभाजीनगर APMC अन्य / लोकल 4275 4350 4312
पैठण APMC (छत्रपति संभाजीनगर)  येलो / नॉन FAQ 4346 4346 4346

महाराष्‍ट्र में सोयाबीन की कीमतें एमएसपी से काफी नीचे चल रही हैं. किसानों को 5328 रुपये एमएसपी भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसान पिछले साल महायुति के 6000 रुपये प्रति क्विंटल भाव देने के वादे को पूरा न करने से नाराज हैं.

राजस्‍थान की मंडियों में सोयाबीन का भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्यूनतम कीमत (रु/क्विंटल) अधिकतम कीमत (रु/क्विंटल) औसत कीमत (रु/क्विंटल)
अंता APMC (बारां)  अन्य / लोकल 4079 4300 4189
बारां APMC  अन्य / लोकल 3900 4450 4360
देई APMC (बूंदी) अन्य / लोकल 3640 4478 4300
निंबहेड़ा APMC (चित्तौड़गढ़)  सोयाबीन / FAQ 3650 4470 4060
भवानी मंडी APMC (झालावाड़) सोयाबीन/ लोकल 3800 4572 4186
इकलेरा APMC (झालावाड़) सोयाबीन/ लोकल 3800 4460 4130
झालरापाटन APMC (झालावाड़) अन्य / लोकल 4010 4525 4385
खानपुर APMC (झालावाड़)  सोयाबीन / FAQ 4100 4499 4275
कोटा APMC  लोकल / लोकल 4370 4370 4370
मनुहारथाना APMC (कोटा)  सोयाबीन / नॉन FAQ 4000 4300 4150
छोटी सादड़ी APMC (प्रतापगढ़)  सोयाबीन / FAQ 4000 4399 4280
प्रतापगढ़ APMC  अन्य / FAQ 3701 4515 4200

तीसरा सबसे बड़े सोयाबीन उत्‍पादक राजस्‍थान के किसान भी दाम गिरने के सितम से अछूते नहीं हैं. यहां भी ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें एमएसपी से बहुत नीचे हैं.

उपज की ग्रेडि‍ंग से जुड़ी जानकारी

FAQ (फेयर एवरेज क्वालिटी) और Non-FAQ (नॉन- फेयर एवरेज क्वालिटी) उपज की ग्रेडिंग के लिए अपनाएं जाने वाले टर्म हैं. आसान भाषा में कहा जाए तो FAQ ग्रेड वाली उपज नमी, टुकड़े आदि जैसे मानकों के मामले में क्‍वालिटी में खरी उतरती है और सरकारी खरीद के योग्‍य मानी जाती है. वहीं, Non-FAQ क्‍वालिटी के मानकों को पूरा नहीं करती, इसलिए सरकारी खरीद के दायरे के बाहर मानी जाती है और किसानों को इसका दाम कम मिलता है.

POST A COMMENT