Onion Price: महाराष्ट्र में फिर हुए प्याज के दाम धड़ाम, 15 दिन में ₹1000 की गिरावट

Onion Price: महाराष्ट्र में फिर हुए प्याज के दाम धड़ाम, 15 दिन में ₹1000 की गिरावट

महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है. 15 दिनों में दाम ₹1000 तक टूटे, जिससे नासिक जिले के किसानों को 200 करोड़ रुपये तक नुकसान का अनुमान है.

onion priceonion price
रवि कांत सिंह
  • New Delhi ,
  • Jan 07, 2026,
  • Updated Jan 07, 2026, 12:27 PM IST

एशिया की प्रमुख प्याज मंडियों में से एक माने जाने वाली महाराष्ट्र की लासलगांव कृषि उपज मंडी में पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमतों में काफी गिरावट आई है. इसका सीधा असर प्याज उगाने वाले किसानों पर पड़ा है, जो बड़े पैमाने पर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. पिछले हफ्ते की तुलना में प्याज की कीमतें लगभग 600 रुपये गिर गई हैं, और पिछले पंद्रह दिनों में बाजार कीमतें 1,000 रुपये तक गिर गई हैं. इस कीमत में गिरावट से किसानों की चिंताएं और बढ़ गई हैं.

लाल प्याज की भारी आवक

लासलगांव सहित देश भर की अलग-अलग कृषि उपज मंडी समितियों में लाल प्याज की भारी आवक के कारण बाजार में प्याज की कीमतों पर दबाव है. इसके अलावा, बांग्लादेश में जारी हिंसा के कारण, भारत से प्याज का निर्यात सीमित मात्रा में जारी है. साथ ही, चूंकि अरब देशों के बाजारों में चीन और पाकिस्तान से प्याज कम कीमतों पर उपलब्ध है, इसलिए भारतीय प्याज की जितनी मांग होनी चाहिए, उतनी पूरी नहीं हो रही है.

2100 रुपये क्विंटल भाव

सोमवार (5 तारीख) को सुबह-सुबह लगभग 1,200 ट्रकों से लगभग 22,000 क्विंटल लाल प्याज लासलगांव कृषि उपज मंडी समिति में पहुंचा. इस प्याज को अधिक से अधिक 2,109 रुपये, न्यूनतम 500 रुपये और औसत 1,600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला. इस घटी हुई बाजार कीमत के कारण किसानों की आय पर काफी असर पड़ा है.

200 करोड़ का नुकसान

अनुमान है कि नासिक जिले में प्याज किसानों को पिछले पंद्रह दिनों में लगभग 175 से 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस लगातार कीमत में गिरावट के कारण, ऐसी संभावना है कि लाल प्याज का उत्पादन, गर्मियों के प्याज की तरह, भविष्य में किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है. गर्मियों के प्याज की कीमत भी तेजी से गिरी थी जिससे किसानों और व्यापारियों दोनों को नुकसान झेलना पड़ा था. उसका असर अब तक देखा जा रहा है.

सरकार से दखल की मांग

कीमतों में गिरावट के मद्देनजर, किसानों ने राज्य और केंद्र सरकारों से तत्काल दखल देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि विदेशों में प्याज के अधिकतम निर्यात को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. इसके अलावा, किसानों ने उम्मीद जताई है कि सरकार को बाजार कीमतों को स्थिर करने के लिए बड़े कदम उठाने चाहिए. 

किसानों का भविष्य संकट में

कुल मिलाकर, लाल प्याज की कीमतों में गिरावट के कारण किसानों का आर्थिक भविष्य खतरे में है, और तत्काल उपायों के बिना इस संकट का कोई समाधान नहीं दिख रहा है. महाराष्ट्र के अलावा, बाकी राज्यों के किसान भी गिरती कीमतों से परेशान हैं और सरकार से दखल देने की मांग कर रहे हैं. प्याज की गिरती कीमतों को देखते हुए महाराष्ट्र में प्याज किसानों के संगठन ने प्याज भवन बनाने का ऐलान किया है जहां से किसान अपनी उपज का रेट खुद तय करेंगे.

MORE NEWS

Read more!