Wheat Price: सरकारी खरीद बंद होने के बाद कितनी है शरबती गेहूं की कीमत? जानिए खास किस्‍मों का भाव

Wheat Price: सरकारी खरीद बंद होने के बाद कितनी है शरबती गेहूं की कीमत? जानिए खास किस्‍मों का भाव

मध्‍य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद की प्रक्रिया बंद होने के बाद भी मंडियों में बंपर आवक दर्ज की जा रही है. गुरुवार को एमएपी की विभिन्‍न मंडियों में शाम 5 बजे तक 10,563.37 टन से ज्‍यादा गेहूं की आवक दर्ज की गई. जानिए ताजा भाव...

wheat pricewheat price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 15, 2025,
  • Updated May 15, 2025, 5:50 PM IST

मध्‍य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद की प्रक्रि‍या 5 मई को खत्‍म हो गई, जबक‍ि कई कि‍सानों से 9 मई तक उपज खरीदी गई. अब गेहूं की सरकारी खरीद पूरी तरह बंद हो चुकी है. लेकिन, निजी व्‍यपारियों को उपज बेचने के लिए मंडियों में गेहूं की बंपर आवक दर्ज की जा रही है. मध्‍य प्रदेश में सरकारी खरीद के तहत किसानों को 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमसपी और अतिरिक्‍त 175 रुपये प्रत‍ि क्विंटल बोनस दिया जा रहा था यानी प्रति क्विंटल गेहूं पर 2600 रुपये कीमत. हालांकि, सरकारी खरीद के दौरान शरबती गेहूं वैसे ही सामान्‍य किस्‍मों से ज्‍यादा कीमत पर ब‍िका. लेकिब अभी भी इसके दाम में काफी तेजी है.

ऐसे में आज हम आपको प्रदेश ही नहीं दुनियाभर में पसंद किए जाने वाली गेहूं की सबसे मशहूर किस्‍म शरबती गेहूं की ताजा कीमतों की जानकारी देने जा रहे हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटा जिला सीहोर शरबती गेहूं की खेती के लिए मशहूर है. हालांकि, अब कई अन्‍य जिलों और कुछ और राज्‍यों में भी इस किस्‍म की खेती होती है. ऐसे में जानिए मध्‍य प्रदेश की विभ‍िन्न मंडियों में शरबती और अन्‍य गेहूं किस्‍माें का क्‍या भाव चल रहा है…

MP की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल
अशोकनगरशरबती305033003300
आरोनशरबती254231613161
आष्‍टा, सीहोरशरबती249825702570
बदरवासशरबती2455 28502480
बैरसि‍याशरबती299733103310
भोपालशरबती328032803280
बीनाशरबती254032603260
गुनाशरबती3430 3430 3430 
खुरईशरबती353035303530
मक्‍सूदनगढ़शरबती270628252825
सीहोरशरबती254534303430
शमशाबादशरबती262526252625
विदिशाशरबती2840 34603200

मध्‍य प्रदेश में शरबती गेहूं की सबसे कम कीमत बदरवास में दर्ज की गई, जहां न्‍यूनतम कीमत 2455 रुपये प्रति क्विंटल, अध‍िकतम 2850 रुपये प्रति क्विंटल और मॉडल कीमत 2480 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं, खुरई में आज सबसे ज्‍यादा कीमत पर शरबती गेहूं किसानों से खरीदा गया यहां न्‍यूनतम, अध‍िकतम और मॉडल कीमतें समान रहीं, जो 3530 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गईं

15 मई काे MP की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल
तरानामिल क्‍वालिटी243125342431
उज्‍जैनलोकवन290029602960
विजयपुरमिल क्‍वालिटी237023702370
निवाड़ीमिल क्‍वालिटी240024702415
पंधानालोकल250025002500
महूअन्‍य180025902527
लोहरदाअन्‍य245527002580
कोलारसअन्‍य248525202520
खरगौनअन्‍य247026552500
कालापीपलअन्‍य238126992600
गुलाबगंजअन्‍य260028002700
चाकघाटमिल क्‍वालिटी240024302430
अशोकनगरअन्‍य244026002500

प्रदेश की मंडियों में अन्‍य किस्‍मों के गेहूं का भाव भी एमएसपी से ऊपर ही बिका. हालांकि कुछ मंडियों में कीमते एमएसपी के नीचे भी दर्ज की गई. वहीं, गुरुवार शाम 5 बजे तक प्रदेश की विभ‍िन्‍न मंडियों में 10,563.37 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!