MP में लहसुन के भाव से किसान परेशान, किसी मंडी में 1 रुपये तो किसी में 3 रुपये किलो है भाव

MP में लहसुन के भाव से किसान परेशान, किसी मंडी में 1 रुपये तो किसी में 3 रुपये किलो है भाव

किसानों का कहना है वर्तमान कीमत के कारण लागत निकाल पानी भी मुश्किल है. किसानों को कई किस्‍मों पर सिर्फ 300 रुपये क्विंटल से लेकर 1000 रुपये प्रति क्विंटल का न्‍यूनमतम भाव मिल रहा है. हालांकि, ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमतें 2 हजार से 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही है. लेकिन इन कीमतों से किसान निराश हैं.

Garlic Mandi RateGarlic Mandi Rate
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 08, 2025,
  • Updated May 08, 2025, 8:39 PM IST

मध्‍य प्रदेश सबसे ज्‍यादा लहसुन उत्‍पादन वाले राज्‍यों में शुमार है, लेकिन साल की शुरुाआत से ही किसान उपज की कीमतों को लेकर परेशान हैं. यहां मंदसौर-नीमच और इसके आसपास के बेल्‍ट में बड़ी संख्‍या में किसान लहसुन की खेती करते हैं. बीते कुछ सालों के ट्रेंड को देखते हुए यहां के किसानों ने पिछले साल महंगे दाम पर बीज खरीदकर लहसुन की फसल बोई थी, ल‍ेकिन बंपर उत्‍पादन के कारण उपज के दाम औंधे मुंह गिर गए. अब हाल यह है कि किसानों के लिए फसल की लागत निकाल पाना भी मुश्किल है. 

किसानों को मिल रहा महज इतना भाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों का कहना है वर्तमान कीमत के कारण लागत निकाल पानी भी मुश्किल है. किसानों को कई किस्‍मों पर सिर्फ 300 रुपये क्विंटल से लेकर 1000 रुपये प्रति क्विंटल का न्‍यूनमतम भाव मिल रहा है. हालांकि, ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमतें 2 हजार से 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही है. लेकिन इतनी कीमतों से किसान निराश हैं. जानिए मंडी में किसान आखिर किस-किस भाव पर फसल बेचने काे मजबूर हैं.

8 मई को MP की मंडियों में लहसुन का भाव

 

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)   अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आलोटNA10287204300
आगर, शाजापुरNA5007010800
बदनावरदेसी320033503350
भोपालअन्‍य80090503400
इछावरअन्‍य310031003100
इंदौरNA1900102002500
जावराअन्‍य300104402801
जावदअन्‍य700146014600
कालापीपलअन्‍य258154805480
मनासाअन्‍य150074006200
मंदसौरअन्‍य310080003800
नीमचअन्‍य39401090010900
सीहोरऑर्गेनिक280028002800
शाजापुरएवरेज314799869986
उज्‍जैनअन्‍य5008450 1500

मध्‍य प्रदेश की कई मंडियों में लहसुन की न्‍यूनतम कीमतें काफी कम दर्ज की गई, जो 102 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 300, 500, 700, 800 रुपये प्रत‍ि क्विंटल तक दर्ज की गई. ये कीमतें दर्शाती है कि किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं, जिस कीमत पर सबसे ज्‍यादा उपज खरीदी जाती है यानी मॉडल कीमत, वह भी कोई खास नहीं रही. 

MORE NEWS

Read more!