Wheat Price: 5000 रुपये क्विंटल पहुंचा गेहूं का दाम, कई मंडियों में कीमतों में तेजी, देखें ताजा भाव

Wheat Price: 5000 रुपये क्विंटल पहुंचा गेहूं का दाम, कई मंडियों में कीमतों में तेजी, देखें ताजा भाव

Wheat Mandi Rate: देशभर की कई मंडियों में गेहूं के दामों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. महाराष्ट्र के पुणे में गेहूं का भाव 5000 रुपये/क्विंटल तक पहुंच गया जबक‍ि गुजरात, राजस्थान और बंगाल की कई मंडियों में भी 3000 रुपये से ज्‍यादा तक भाव दर्ज हुए. किसानों को MSP से काफी बेहतर दाम मिल रहे हैं.

Wheat Mandi PriceWheat Mandi Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Aug 07, 2025,
  • Updated Aug 07, 2025, 4:57 PM IST

देशभर में इस साल गेहूं के बंपर उत्‍पादन के बाद से कई राज्‍यों की मंडियों में आवक बरकरार है. प्रमुख उत्‍पादक राज्‍यों और कम उत्‍पादन वाले राज्‍यों दोनों में ही किसानों को बढ़‍िया दाम मिल रहे हैं. आज 7 अगस्‍त 2025 को महाराष्‍ट्र से लेकर गुजरात और अन्‍य कुछ राज्‍यों में किसानों को 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी से काफी बेहतर दाम मिल रहे हैं. यहां तक कि महाराष्‍ट्र के पुणे में तो दाम 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए. इसके अलावा अन्‍य कुछ राज्‍यों में कीमतें 3000 रुपये के पार दर्ज की गई है. ऐसे में जानिए गेहूं का ताजा मंडी भाव…

महाराष्‍ट्र की मंडि‍यों में गेहूं का भाव

मंडी (ज‍िला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अमरावतीअन्य (एफएक्यू)280030002900
बीडअन्य (एफएक्यू)247027462543
देउलगांव राजा (बुलढाणा)अन्य (एफएक्यू)248026012500
गंगापुर (छत्रपति संभाजीनगर)अन्य (एफएक्यू)264026902680
करजत (अहमदनगर)अन्य (एफएक्यू)250030002500
करजत (अहमदनगर)अन्य (नॉन-एफएक्यू)230023002300
मंगळवेढा (सोलापुर)अन्य (एफएक्यू)251030002810
नागपुरअन्य (एफएक्यू)250026862640
नागपुरशरबती (एफएक्यू)320035003425
नंदगांव (नासिक)महाराष्ट्र 2189 (एफएक्यू)263129262750
पुणेशरबती (एफएक्यू)460050004800
शेवगांव (बोढेगांव, अहमदनगर)महाराष्ट्र 2189 (एफएक्यू)250026002500

नागपुर की मंडी में शरबती किस्म के गेहूं का भाव 3200 रुपये से 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा, जबकि मॉडल कीमत 3425 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं, पुणे की मंडी में शरबती (एफएक्यू) किस्म के गेहूं का न्यूनतम भाव 4600 रुपये और अधिकतम भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि मॉडल कीमत 4800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (ज‍िला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अमरेलीलोकवन (FAQ)249530102790
अमरेलीराजस्थान टुकड़ी (FAQ)235528252745
दाहोद147 एवरेज (FAQ)280028502825
धोराजी (राजकोट)लोकवन (Non-FAQ)254527002605
जंबूसर (भरूच)अन्य (FAQ)270033003000
तालेजा (भावनगर)कल्याण (FAQ)208028252455
वेरावल (गिर सोमनाथ)मध्यम फाइन (FAQ)230027252625
वीरामगाम (अहमदाबाद)अन्य (Non-FAQ)264526802660
सामी (पाटन)अन्य (FAQ)225024752300
ध्रोल (जामनगर)अन्य (FAQ)207526452360

गुजरात में अमरेली की मंडी में लोकवन (FAQ) किस्म के गेहूं का भाव 2495 रुपये से 3010 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा, जबकि मॉडल कीमत 2790 रुपये रही. वहीं जंबूसर (भरूच) मंडी में अन्य (FAQ) गेहूं का न्यूनतम भाव 2700 रुपये और अधिकतम 3300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुआ, वहीं मॉडल रेट 3000 रुपये रहा.

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (ज‍िला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बसी (जयपुर ग्रामीण)अन्य (Non-FAQ)245026202535
ब्यावरअन्य (FAQ)250027002600
कोटाअन्य (FAQ)257126802600
लालसोट (दौसा)अन्य (FAQ)247526192550
नाहरगढ़ (बारां)अन्य (FAQ)263526852660
ओसियां माथानिया (जोधपुर ग्रामीण)स्थानीय (FAQ)250026002550
समरानियां (बारां)अन्य (Non-FAQ)259825982598
सूरतगढ़ (गंगानगर)अन्य (FAQ)258027462638
उदयपुर (अनाज मंडी)फार्मी (FAQ)320034003300
उदयपुर (अनाज मंडी)फार्मी (Non-FAQ)320034003300
उदयपुर (अनाज मंडी)कल्याण (FAQ)255026402600
उदयपुर (अनाज मंडी)कल्याण (Non-FAQ)255026402600
विजयनगर (ब्यावर)अन्य (FAQ)251825612550

बंगाल की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (ज‍िला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आसनसोल (पश्चिम बर्धमान)कल्याण (FAQ)275030502850
आसनसोल (पश्चिम बर्धमान)कल्याण (Non-FAQ)250027352650
बिष्णुपुर (बांकुरा)सोनालिका (Non-FAQ)280032003000
बोलपुर (बीरभूम)सोनालिका (FAQ)250026002550
दुर्गापुर (पश्चिम बर्धमान)कल्याण (FAQ)275030502850
दुर्गापुर (पश्चिम बर्धमान)कल्याण (Non-FAQ)250027352650
जियागंज (मुर्शिदाबाद)सोनालिका (FAQ)260026202610
खत्रा (बांकुरा)सोनालिका (Non-FAQ)280032003000
सैंथिया (बीरभूम)सोनालिका (FAQ)250026002550

MORE NEWS

Read more!