Wheat Price: एमपी-यूपी की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

Wheat Price: एमपी-यूपी की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

Wheat Mandi Rate: मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं की जोरदार आवक के बावजूद मंडियों में कीमतें MSP से ऊपर हैं. एमपी की विदिशा, गुना, राजगढ़ और यूपी के सिरसा (प्रयागराज), फतेहपुर जैसी मंडियों में गेहूं 2600 से 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है.

Wheat mandi PriceWheat mandi Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Aug 05, 2025,
  • Updated Aug 05, 2025, 12:10 AM IST

मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश दोनों ही देश के प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍य हैं. दोनों ही राज्‍यों में पिछले साल रबी सीजन में बढ‍़ि‍या बुवाई के चलते इस साल बंपर उत्‍पादन हासिल हुआ है. यही वजह है कि मंडियों में अभी गेहूं की अच्‍छी आवक जारी है और इसके बावजूद भी कीमत अच्‍छी मिल रही हैं. इस बीच, 5 अगस्‍त 2025 को उत्‍तर प्रदेश में 16,640.70 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई, जबकि मध्‍य प्रदेश में 27,270.11 टन आवक दर्ज की गई. वहीं, ज्‍यादा आवक के बावजूद भी दोनों राज्‍यों में गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर ही हैं. चालू सीजन में एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है, जबकि‍ मंडियों में कीमतें इससे ज्‍यादा हैं और एमपी में तो कई जगह भाव 3000 के पार भी दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

 मंडी (जिला) वैरायटी (ग्रेड) न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंंटल)
अगरWheat (FAQ)249028212620
अलीराजपुरमिल क्‍वालिटी (FAQ)245024502450
बडामलहरा (छतरपुर)मिल क्‍वालिटी (Non-FAQ)241525752575
बेरसिया (भोपाल)Wheat (FAQ)230029062570
चौरई (छिंदवाड़ा)मिल क्‍वालिटी (FAQ)266626702666
दलौदा (मंदसौर)Wheat (FAQ)255729252680
धारलोकवन (FAQ)260026102600
गैरतगंज (रायसेन)Wheat (FAQ)270027002700
गंजबासौदा (विदिशा)शरबती (FAQ)315531553155
गुनाशरबती (FAQ)297031353135
इसागढ़ (अशोकनगर)Wheat (FAQ)200028102810
जावरा (रतलाम)Wheat (Non-FAQ)216921692169
कालापीपल (शाजापुर)Wheat (FAQ)250028762644
करैरा (शिवपुरी)मिल क्‍वालिटी (FAQ)234024002400
कटनीजैवि‍क गेहूं (FAQ)230024002350
खंडवाWheat (FAQ)223024002260
लवकुशनगर (छतरपुर)मिल क्‍वालिटी (FAQ)245025002450
पेटलावद (झाबुआ)Wheat (FAQ)240027102600
राजगढ़ (धार)Wheat (FAQ)210028412776
विदिशाशरबती (FAQ)276131213121
उज्जैनWheat (FAQ)240030712622
उमरियामिल क्‍वालिटी (Non-FAQ)230023002300
उमरियाअन्‍य (Non-FAQ)223022302230

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

 मंडी (जिला) वैरायटी (ग्रेड) न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंंटल)
आगरादड़ा (FAQ)256026502600
अनूपशहरदड़ा (FAQ)254025602550
बहराइचदड़ा (FAQ)240025002450
भर्थनादड़ा (FAQ)245025502500
धनौरादड़ा (Non-FAQ)248025202500
फतेहपुरदड़ा (FAQ)242526602570
घिरौरदड़ा (FAQ)244526452545
हरगांवदड़ा (FAQ)245024602455
जहानाबाददड़ा (FAQ)250025202510
कुरारादड़ा (FAQ)235024002375
लखीमपुरदड़ा (FAQ)235025302490
मुगरा बादशाहपुरदड़ा (FAQ)243526352535
रॉबर्ट्सगंजदड़ा (FAQ)243026402550
सिरसादड़ा (FAQ)260028002700
टुंडलादड़ा (FAQ)250025502530
उत्तरीपुरादड़ा (FAQ)245025502500
वाराणसीदड़ा (FAQ)253026002550

MORE NEWS

Read more!