Wheat Price: गुजरात, MP-यूपी और राजस्‍थान में गेहूं की खरीद जारी, जानिए क्‍या है ताजा भाव

Wheat Price: गुजरात, MP-यूपी और राजस्‍थान में गेहूं की खरीद जारी, जानिए क्‍या है ताजा भाव

गुजरात, MP-यूपी और राजस्‍थान में गेहूं की खरीद जारी है. इनमें से कुछ राज्‍यों में किसानों को बोनस मिल रहा है. ऐसे में जानिए कि इन राज्‍यों में गेहूं का ताजा भाव क्‍या चल रहा है.

Advertisement
Wheat Price: गुजरात, MP-यूपी और राजस्‍थान में गेहूं की खरीद जारी, जानिए क्‍या है ताजा भावगेहूं का मंडी भाव (सांकेतिक तस्‍वीर)

देशभर के प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में गेहूं की खरीद जारी है. इनमें उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान जैसे राज्‍य प्रमुख रूप से शामिल है, जहां प्रक्रिया काफी समय तक चलेगी. मध्‍य प्रदेश में 5 मई को खरीद प्रक्रिया लगभग समाप्‍त हो गई है. हालांकि, कुछ छूटे हुए कि‍सानाें से 9 मई तक खरीद की जाएगी. केंद्र सरकार की ओर से गेहूं के लिए 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. इसके अलावा कुछ राज्‍य अलग से बोनस भी दे रहे हैं. मध्‍य प्रदेश में किसानों को 175 रुपये प्रत‍ि क्विंटल बोनस और राजस्‍थान में 150 रुपये प्रत‍ि क्विंटल बोनस दिया जा रहा है, जबक‍ि यूपी में एमएसपी के ऊपर अतिरिक्‍त 20 रुपये प्रति क्विंटल दिए जा रहे हैं. इन राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की आवक बढ़‍िया बनी हुई है. ऐसे में जानिए गेहूं के ताजा भाव…

8 मई को गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
धोराजी लोकवन 2255 2525 2510
बगसरा, अमरेली लोकवन 2450 2475 2462
मंगरोला लोकवन 2500 2550 2530
वेरवल अन्‍य 2255 2545 2505
जंबूसर अन्‍य 3000 3400 3200
उपलेटा अन्‍य 2250 2470 2400

गुजरात में कई मंडियों में विभिन्‍न वैरायटियों के गेहूं की आवक दर्ज की गई. इनमें से ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमत एमएसपी के पार दर्ज की गई, जबकि‍ जंबूसर में गेहूं की कीमत काफी ऊपर देखी गई यह 3 हजार से 3400 रुपये की रेंज में रही. 

8 मई को MP-राजस्‍थान में गेहूं का भाव 

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
कुक्षी, मध्‍य प्रदेश NA 2500 2500 2500
बेरछा, मध्‍य प्रदेश NA 2400 2400 2400
खड़गापुर, मध्‍य प्रदेश मिल क्‍वालिटी 2434 2434 2434
ब्‍यावर, राजस्‍थान अन्‍य 2300 2600 2450
हिंडौन, राजस्‍थान अन्‍य 2385 2451 2418
सूरतगढ़, राजस्‍थान अन्‍य 2480 2540 2532

मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की मॉडल कीमतें एमएसपी के आसपास बनी रहीं. कुछ मंडियों में कीमतों में थोड़ी ज्‍यादा बढ़त बनी रही.

8 मई को यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
चर्रा दड़ा 2430 2440 2435
अलीगंज दड़ा 2480 2490 2485
ऐट, जलौन दड़ा 2425 2435 2430
आनंदनगर दड़ा 2425 2450 2450
नौतनवा दड़ा 2300 2450 2425
भेहजोई दड़ा 2465 2480 2470
मैगलगंज दड़ा 2400 2430 2425
दोहरीघाट दड़ा 2400 2450 2425
POST A COMMENT