Onion Price: रक्षाबंधन पर भी प्‍याज के औने-पौने दाम, थोक मंडि‍यों में 1 से 3 रुपये किलो हुआ रेट

Onion Price: रक्षाबंधन पर भी प्‍याज के औने-पौने दाम, थोक मंडि‍यों में 1 से 3 रुपये किलो हुआ रेट

Onion Mandi Rate: देशभर में रक्षाबंधन जैसे त्‍योहार के बीच भी प्‍याज की कीमतें किसानों को निराश कर रही हैं. महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की थोक मंडियों में प्‍याज औने-पौने दाम पर बिका. न्‍यूनतम कीमतें इतनी कम रहीं कि ट्रांसपोर्ट का खर्च भी न निकले. वहीं, मॉडल कीमत भी ज्‍यादा अच्‍छी नहीं रहीं. देखें विभ‍िन्‍न मं‍डियों के ताजा रेट...

onion mandi priceonion mandi price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Aug 08, 2025,
  • Updated Aug 08, 2025, 7:08 PM IST

देशभर में रक्षाबंधन के त्‍योहार को लेकर बाजाराें में रौनक है, लेकिन मंडियों में प्‍याज की बेहद कम कीमतों से किसानों के चेहरे पर शिकन और मायूसी छाई हुई है. देश के प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍यों महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की थोक मंडियों में किसानों को बेहद कम दाम मिल रहे हैं. एक ओर जहां मंडी में प्‍याज की न्‍यूनतम कीमतें किसानों की आंखों में आंसू ला रही हैं तो वहीं मॉडल कीमत भी इतनी नहीं है कि उन्‍हें मुनाफा हासिल हो सके. बता दें कि मॉडल कीमत वह कीमत है, जिसपर किसी कमोडिटी की सबसे ज्‍यादा खरीद/बिक्री होती है. ऐसे में जानिए दोनों राज्‍यों की विभ‍िन्‍न मंडियों में 8 अगस्‍त 2025 को प्‍याज की कीमत क‍ितनी रही...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम (रु./क्विंटल)अध‍िकतम (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अकलुज (शोलापुर)अन्य (लोकल)25016001000
अकोलाअन्य (लोकल)70015001200
अमरावती (फल और सब्जी मंडी)लोकल50024001450
चंद्रपुर (गंजवाड)अन्य (लोकल)150021001900
चांदवड (नासिक)अन्य (लोकल)23615711360
देवला (नासिक)अन्य (लोकल)25015001300
धाराशिव (उस्मानाबाद)लाल (लोकल)120014001300
जलगांवलाल (लोकल)3501300825
जुन्नर (आलेफाटा) (पुणे)अन्य (लोकल)90017001300
कामठी (नागपुर)लोकल132119211621
करजत (अहमदनगर)लोकल2001400900
खेड़ (चाकण) (पुणे)अन्य (लोकल)100018001500
कोल्हापुरअन्य (लोकल)4001700800
मनमाड (नासिक)अन्य (लोकल)20013571270
पाथर्डी (अहमदनगर)लाल (लोकल)2001400800
पिंपलगांव (नासिक)अन्य (लोकल)40018321400
पुणेलोकल50017001100
पुणे (पिंपरी)लोकल100016001300
राहता (अहमदनगर)अन्य (लोकल)50018001300
सिन्नर (नासिक)अन्य (लोकल)30013541250
सोलापुरलाल (लोकल)10022001050
येवला (नासिक)अन्य (लोकल)25114011200

महाराष्‍ट्र की कई मंडियों में न्‍यूनतम कीमतों ने किसानों को परेशान किया, जबकि अध‍िकतम भाव भी बहुत ज्‍यादा ऊंचाई को नहीं छू सके. वहीं, ज्‍यादातर जगहों पर मॉडल कीमतें 1000 से 1450 रुपये के बीच रहीं और कहीं-कहीं भाव 1000 रुपये से भी नीचे रहा.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम (रु./क्विंटल)अध‍िकतम (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अलोट (रतलाम)FAQ150790600
आष्टा (सीहोर)FAQ41114861486
बड़नगर (उज्जैन)FAQ500600600
बड़नगर (उज्जैन)अन्य (FAQ)510800800
बदनावर (धार)Non-FAQ350700600
भानपुरा (मंदसौर)FAQ750750750
भोपालFAQ60015001500
देवास (F&V)अन्य (FAQ)2501300800
गौतमपुरा (इंदौर)FAQ1101300450
इंदौरअन्य (FAQ)35515141314
जावरा (रतलाम)FAQ446941566
काला पीपल (शाजापुर)FAQ31516001600
खंडवालोकल (FAQ)50010001000
मनासा (नीमच)FAQ356501501
मनावर (F&V) (धार)Non-FAQ8701070970
मंदसौरFAQ29114521180
महू (F&V) (इंदौर)FAQ80015001000
नरसिंहगढ़ (राजगढ़)FAQ1001380300
राजगढ़ (धार)FAQ700800800
रतलामFAQ40016761381
सांवेर (F&V) (खंडवा)FAQ100015001200
शाजापुरमीडियम (Non-FAQ)21015211521
शिवपुरीFAQ4501720650
शुजालपुर (शाजापुर)लाल (FAQ)1001801500
उज्जैनFAQ25016501300
उज्जैनNon-FAQ35015201300

मध्‍य प्रदेश में 8 अगस्‍त को प्‍याज की कीमतों का हाल और भी बुरा रहा. यहां न्‍यूनतम कीमतें बेहद कम होने के अलावा मॉडल कीमतें भी निराशाजनक रहीं. कई जगह किसानों को 10 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव भी हासिल नहीं हुआ. 

MORE NEWS

Read more!