Tractor Tips: कितने HP का ट्रैक्टर लेना सही, अपनी जोत के हिसाब से लगाएं पैसा

Tractor Tips: कितने HP का ट्रैक्टर लेना सही, अपनी जोत के हिसाब से लगाएं पैसा

आज बाजार में हर एक बजट और कैटेगरी में बहुत सारी ट्रैक्टरों के विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में किसानों के लिए सही बजट में अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रैक्टर चुनना बेहद कठिन काम हो गया है. इसलिए हम आपको आपकी जरूरत के हिसाब से ट्रैक्टर चुनने में मदद कर रहे हैं.

tractor buying tipstractor buying tips
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Dec 22, 2024,
  • Updated Dec 22, 2024, 12:00 PM IST

ट्रैक्टर खरीदना हर किसान के लिए सबसे बड़े फैसलों में से एक होता है. खेतीबाड़ी के काम में सबसे महंगी और जरूरी मशीन भी ट्रैक्टर ही होता है. ऐसे में एक नये या पुराने ट्रैक्टर पर किसान कितना पैसा लगाए और कितना बचाए, ये निर्णय करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऊपर से बाजार में एक ही तरह के दाम और कैटेगरी में ढेरों ट्रैक्टरों के विकल्प मौजूद हैं, जिस कारण किसान के लिए अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से ट्रैक्टर चुनना और भी कठिन काम बन चुका है. इसलिए आज हम आपको फिजूलखर्ची से बचाने के लिए ये बताएंगे कि आपको अपनी खेती की जोत के हिसाब से कौन से ट्रैक्टर पर दाव लगाना चाहिए.

5 एकड़ से कम वाले किसान

अगर आपकी कुल जोत 5 एकड़ से कम की है, तो आपको बड़े ट्रैक्टर पर पैसा बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. 5 एकड़ से कम की खेती के लिए एक 25-30 HP की रेंज वाला ट्रैक्टर पर्याप्त होगा. इतनी हॉर्स पावर वाला ट्रैक्टर आपकी सारी खेती के काम कर लेगा, कम क्षमता वाले सभी तरह के इंप्लीमेंट चलाने में सक्षम होगा और साथ ही साथ डीजल पर भी बहुत पैसा बचेगा. इसलिए 5 एकड़ वाले किसान 30 HP की रेंज वाले ट्रैक्टर खरीद सकते हैं. 

25-30 HP की रेंज में आपको ये ट्रैक्टर मिल जाएंगे-

महिंद्रा 265 DI30 HP4.95 लाख रु
आयशर 24225 HP4 - 4.50 लाख रु.
महिंद्रा 255 DI25 HP4.38 - 4.81 लाख रु.

ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर की बैटरी चलेगी सालों-साल, ये आसान टिप्स आएंगी बहुत काम

5 से 10 एकड़ वाले किसान

अगर आपके पास 5 एकड़ से लेकर 10 एकड़ तक की खेती है तो भी आपको बहुत हेवी ट्रैक्टर लेने की आवश्यकता नहीं है. इतनी खेती के लिए एक 35-40 HP का ट्रैक्टर पर्याप्त रहेगा. 40 HP तक की रेंज वाले ट्रैक्टर से 10 एकड़ तक की खेती आराम से की जा सकती है और इसपर लगभग सारे मध्यम क्षमता वाले इंप्लीमेंट चलाए जा सकते हैं.  रोटावेटर, थ्रेसर और स्प्रेयर जैसे सारे इंप्लीमेंट इसमें आराम से चला सकते हैं. इस रेंज के ट्रैक्टर ताकत में भी हल्के नहीं पड़ते और डीजल की खपत भी कम करते हैं.

35-40 HP की रेंज के ट्रैक्टर-

सोनालीका DI 3539 HP6 - 6.53 लाख रु
महिंद्रा 275 DI TU39 HP6.20 - 6.42 लाख रु.
स्वराज 735 XT40 HP5.59 लाख रु.

10-20 एकड़ वाले किसान

जिन किसानों के पास 10 से 20 एकड़ की जोत है, वे मध्यम वर्गीय किसान माने जाते हैं. ज्यादातर मध्यम वर्ग के किसान धान और गेहूं जैसी फसलें प्रमुखता से उगाते हैं. इतनी खेती और इस तरह की फसलों के हिसाब से 45 से 55 HP का ट्रैक्टर बढ़िया रहता है. इस इंजन रेंज के साथ ट्रैक्टर बड़े खेतों में लगातार कई घंटों तक बिना रुके काम कर सकते हैं. साथ ही इन ट्रैक्टरों में आपको लिफ्टिंग क्षमता भी अच्छी खासी मिल जाती है, जिस्से भारी भरकम काम और इंप्लीमेंट चलाने में आसानी हो जाती है.इसके अलावा 45 से 55 HP तक के ट्रैक्टर से आप बड़े टिलर, रोटावेटर, प्लाउ जैसे कई इंप्लीमेंट चला सकते हैं.

45 से 55 HP रेंज वाले ट्रैक्टर-

महिंद्रा 575 DI45 HP7.27 से 7.59 लाख रु.
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स50 HP7.30 से 7.90 लाख रु.
जॉन डियर 531055 HP11.15 से 12.84 लाख रु.

ये भी पढ़ें- सर्दी में ट्रैक्टर होता है देर से स्टार्ट? इन तरीकों से चालू होगा फटाफट

20 एकड़ से ज्यादा वाले किसान

जो किसान 20 एकड़ से ज्यादा की खेती करते हैं वे आमतौर पर बड़े किसान कहलाते हैं. ऐसे किसान लगभग सारी फसलें, जिसमें अनाज, दलहन और तिलहन सब कुछ उगाते हैं. अब इतनी बड़ी और अलग-अलग तरह की खेती के लिए जाहिर है कि मशीन भी बहुत ताकतवर चाहिए होगी. इसलिए ऐसे किसान 60 HP तक की रेंज के ट्रैक्टर पर पैसा लगा सकते हैं. 60 HP तक का ट्रैक्टर खेती में हर तरह के काम में कभी कम नहीं लगेगा. खास बात ये है कि इस रेंज के ट्रैक्टरों में आपको 4WD विकल्प भी मिल जाएंगे. साथ ही इस ट्रैक्टर में हेवी इंप्लीमेंट भी आसानी से चलाए जा सकते हैं और माल ढुलाई में भी ये ट्रैक्टर हेवी ट्रॉलियां आराम से खींच लेंगे.

60 HP वाले कुछ लोकप्रिय ट्रैक्टर-  

महिंद्रा अर्जुन अल्ट्रा 1 605 DI57 HP9.36 - 9.57 लाख रू.
स्वराज 963 एफ़ ई 4WD60 HP11.44 - 11.92 लाख रू.
मैसी फ़र्ग्यूसन 9563 स्मार्ट60 HP11.68 - 13.36 लाख रू.

ये भी पढ़ें-  
ट्रैक्टर उद्योग में आई हरियाली, बढ़िया मॉनसून और अच्छे MSP से 11 फीसदी तक की ग्रोथ का अनुमान
किसान ने रोटावेटर में लगाया ये देसी जुगाड़, अब पराली के बीच आसानी से होती है गेहूं की बुवाई

MORE NEWS

Read more!