किसान अब गन्ना की नई किस्मों के बीज की कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

किसान अब गन्ना की नई किस्मों के बीज की कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नवीन गन्ना किसानों के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं सीड किट वितरण में आने वाली समस्याओं को दूर करते हुए गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा सीड कीट बुकिंग की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है

गन्ना बीज की ऑनलाइन बुकिंग गन्ना बीज की ऑनलाइन बुकिंग
क‍िसान तक
  • lucknow ,
  • Jan 10, 2023,
  • Updated Jan 10, 2023, 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नवीन गन्ना किसानों के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं सीड किट वितरण में आने वाली समस्याओं को दूर करते हुए गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा सीड कीट बुकिंग की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है.  गन्ना पर्ची की तरह ही किट बुकिंग की व्यवस्था भी स्मार्ट गन्ना किसान ऐप के माध्यम से लागू किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी ने प्रदेश के गन्ना किसानों हेतु नवीन गन्ना किसानों की सीड किट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था का मंगलवार को उद्घाटन कर किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है.  प्रदेश के गन्ना किसान अब स्मार्ट गन्ना किसान (एस .जी.के )की वेबसाइटें www.enquiry.caneup.in के माध्यम से नवीन गन्ना किस्मों के बीज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे.  किसानों को प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर पारदर्शी रूप से नवीन गन्ना किस्मों  के बीज मिल सकेंगे.

नए किस्म के गन्ना बीजों की अब होगी ऑनलाइन बुकिंग

उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना किसानों द्वारा नवीन गन्ना किस्मों के बीज के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले "मिठास मेले" में लंबी लाइन लगाते थे.  गन्ना किसानो को इससे काफी परेशानी भी होती थी. वही किसानों को गन्ने के बीज भी उपलब्ध नहीं हो पाते थे. अब स्मार्ट गन्ना किसान की वेबसाइट के माध्यम से एक क्लिक कर नवीन गन्ना किसानों का बीज ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. किसान अपने निकटवर्ती गन्ना शोध केंद्र से इन बीजों को प्राप्त कर सकते हैं. बीज की बुकिंग के साथ-साथ भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है. गन्ना बीज की ऑनलाइन बुकिंग के लिए किसानों को विभाग की वेबसाइट www.enquiry.caneup.in पर जाकर अपने नाम अथवा किसान कोड के माध्यम से लॉगिन करते हुए मिनी गन्ना सीड किट हेतु आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए गन्ना किसानों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा. जिसके उपरांत गन्ना शोध केंद्र, गन्ना किस्म ,बड की संख्या आदि का चयन भी करना होगा. वही बड के मूल्य के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान कर शोध केंद्रों से बीज की बुकिंग किसान कर सकते हैं.

9 केंद्रों से 16 लाख बड सीड किट का होगा वितरण

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गन्ना विकास विभाग के द्वारा गन्ने की नवीन किस्मों की बड को गन्ना शोध परिषद एवं इसके 9 केंद्रों से 16 लाख बड सीट किट का वितरण होगा. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ,सेवरही मुजफ्फरनगर, गोला, सुल्तानपुर ,लक्ष्मीपुर  कटया-सादात, सिरसा ,बलरामपुर केंद्र के माध्यम से बड सिड कीट का वितरण होगा.

ये भी पढें :

 

MORE NEWS

Read more!