देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है और बेमौसम बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, महाराष्ट्र के अकोला में भी बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया है. अकोला जिले के अकोला, तेल्हारा, अकोट, बालापुर और पातुर तालुकों में 27 दिसंबर की सुबह हल्की बारिश हुई. दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के नागपुर कार्यालय से जारी अलर्ट के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को जिले में तूफान, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. बारिश के साथ-साथ तूफानी हवा से खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंच सकता है, जिसे लेकर किसान परेशान है. ऐसे में किसानों को सतर्क रहने के लिए प्रशासन ने अपील की है.
इस बेमौसम बारिश के कारण खरीफ फसल में अरहर,कपास और रबी फसलों में चना, गेहूं, प्याज और फलों के उत्पादन पर भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि ओलावृष्टि होती है, तो इन सभी फसलों को गंभीर नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- इन रोगों से चौपट हो सकती है दलहनी फसलें, बचाव के लिए किसान अपनाएं ये तरीका
क्षेत्र के किसान इस बेमौसम बारिश से काफी चिंतित हैं. उनका कहना है कि पहले से ही बढ़ती लागत और बाजार में फसल के कम दाम ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में अब प्राकृतिक आपदा से नुकसान की संभावना उनके लिए और कठिनाई खड़ी कर रही है. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम में हो रहे लगातार बदलाव किसानों की समस्याओं को और बढ़ा सकती है.