रबी सीजन की शुरुआत होते ही किसान रबी की प्रमुख फसलों की खेती में जुट गए हैं. वहीं, चने और सरसों की खेती में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में बुआई धीमी गति से शुरू हुई है. 6 नवंबर तक राजस्थान में 42.17 लाख हेक्टेयर में इन फसलों की बुआई हो चुकी है. राजस्थान कृषि विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, यह पिछले साल इसी अवधि में दर्ज 49.44 लाख हेक्टेयर से थोड़ा कम है. राजस्थान ने इस शीतकालीन फसल सत्र में पिछले वर्ष के 112.70 लाख हेक्टेयर की तुलना में 119.98 लाख हेक्टेयर अधिक रबी रकबा का लक्ष्य रखा है. नवंबर के पहले सप्ताह तक 119.98 लाख हेक्टेयर लक्षित क्षेत्र का लगभग 35.15 प्रतिशत कवर किया जा चुका है.
रबी की मुख्य तिलहन फसल सरसों की बुवाई 6 नवंबर तक लगभग 25.73 लाख हेक्टेयर में की गई है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 28.43 लाख हेक्टेयर से थोड़ी कम है. बता दें कि सरसों का सबसे बड़ा उत्पादक राजस्थान 40.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल का लक्ष्य लेकर चल रहा है. जो पिछले साल के 40.01 लाख हेक्टेयर के वास्तविक बुवाई क्षेत्र से अधिक है. सरसों बुआई का लगभग 63.53 प्रतिशत रकबा अब तक कवर किया जा चुका है. वहीं, अन्य तिलहन फसलों की बात करें तो रकबा पहले के 29.33 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 26.26 लाख हेक्टेयर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें:- ICAR की दो उन्नत गेहूं किस्मों के 21 क्विंटल बीज किसानों मिले, बाजार दर पर वापस खरीदेगी UK Seeds
सर्दियों की मुख्य दलहन फसल चना की बुवाई अब तक 10.75 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में की जा चुकी है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 12.53 लाख हेक्टेयर से कम है. चने की बुवाई 22.50 लाख हेक्टेयर में करने का लक्ष्य है जिसमें से लगभग 47.80 प्रतिशत क्षेत्र को कवर किया जा चुका है. वहीं, राजस्थान कृषि विभाग ने पिछले साल के 17.75 लाख हेक्टेयर चना क्षेत्र से बढ़कर 22.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चना की बुवाई का लक्ष्य रखा है. अन्य रबी दलहनों को शामिल करते हुए, वर्तमान में कुल बुवाई का रकबा 10.84 लाख हेक्टेयर है, जो 12.74 लाख हेक्टेयर से कम है.
राजस्थान में गेहूं की बुवाई 1.59 लाख हेक्टेयर में की गई है. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि 2.06 लाख हेक्टेयर से कम है. अब तक गेहूं के अंतर्गत लक्षित क्षेत्र का लगभग मात्र 5 प्रतिशत क्षेत्र कवर किया गया है. इस रबी फसल सीजन में, राजस्थान ने पिछले वर्ष के 31.06 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 32 लाख हेक्टेयर गेहूं का लक्ष्य रखा है.
वहीं, राजस्थान में 6 नवंबर तक जौ की बुवाई 61,118 हेक्टेयर में की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 58,637 हेक्टेयर से थोड़ा अधिक है. राजस्थान ने पिछले वर्ष के 2.83 लाख हेक्टेयर के बोए गए क्षेत्र की तुलना में इस वर्ष 3.81 लाख हेक्टेयर जौ का लक्ष्य रखा है.