फलों के राजा आम और आमों में भी खास अल्फांसो नवी मुंबई की वाशी मंडी में पहुंचने लगा है. सबसे महंगे अल्फांसो आम की खेप पहुंचने से इसके चाहने वाले खुश हैं. इसे हापुस आम के नाम से भी जाना जाता है. अल्फांसो अपनी मिठास, स्वाद, बेहतरीन खुशबू के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. खास गुण के चलते मार्केट में यह सबसे महंगे दाम पर बिकता है.
हापुस भारत का सबसे लोकप्रिय आम है. यह आम केसरिया रंग का होता है. इसका उत्पादन महाराष्ट्र के कोंकण, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ में होता है. यहां की जलवायु इसके अनुकूल है. रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों में उगाए जाने वाले अल्फांसो को भौगोलिक संकेत (GI) मिला हुआ है.
व्यापारियों का कहना है कि हर साल फरवरी में अब तक मंडी में 8 से 10 हजार पेटियां पहुंच जाती थीं, लेकिन इस साल सिर्फ 100 पेटियां पहुंची हैं. इस समय देवगढ़ और अलीबाग से ही आम की आवक हो रही है. व्यापारी बताते हैं कि इस साल मई तक अच्छी आवक की संभावना है. हर साल मार्च-अप्रैल अच्छी आवक शुरू हो जाती थी.
व्यापारियों का कहना है कि इस साल आवक में भारी गिरावट देखी जा रही है. वहीं रत्नागिरी के किसानों का कहना है कि इस साल बेमौसम बारिश और जलवायु परिवर्तन के कारण अभी कुछ जिलों में आम के पेड़ों पर मंजर भी नहीं आए हैं. इसके चलते आम के उत्पादन में भारी गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है.
अल्फांसो आम का वजन करीब 150 ग्राम से शुरू होकर 300 ग्राम तक का होता है. अल्फांसो आम किलो के बजाए दर्जन में बिकता है.
अल्फांसो आम की कीमत एक दर्जन में लगती है और यह आमतौर पर 2000 रुपये तक रहती है. फिलहाल अभी इसकी आवक कम होने की वजह से इसकी बाजार में कीमत 3000 रुपये प्रति दर्जन तक है.