मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में किसानों ने प्याज के बेहद कम दाम मिलने के बाद एक अनोखा कदम उठाया. सीहोर-भोपाल हाईवे के बिलकिसगंज जोड़ पर किसानों ने राहगीरों को फ्री में प्याज बांटनी शुरू कर दी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
किसानों का कहना है कि कई दिनों से प्याज के दाम इतने कम हैं कि लागत भी वापस नहीं आ पा रही. मंडी में प्याज का खरीद मूल्य लगातार घट रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
किसानों ने बताया कि इतने कम दाम पर प्याज बेचना घाटे का सौदा है. मंडी तक ले जाने में लगने वाला किराया भी नहीं निकलता, इसलिए प्याज घर में सड़ने लगी थी. ऐसे में किसानों ने प्याज बांटने का फैसला किया.
किसानों ने कहा कि अगर प्याज को खेत में ही फेंक दिया जाए तो बीमारी फैलने का खतरा रहता है. इसलिए उन्होंने प्याज की छोटी-छोटी पन्नियों में पैकिंग की और हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों को मुफ्त में बांटा.
पिपलिया मीरा के किसान रामस्वरूप प्रजापति ने बताया कि प्याज लंबे समय से स्टोर करने पर खराब होने लगी थी. मंडी में भी सही दाम नहीं मिल रहा था, इसलिए परिवार के नुकसान को कम करने के लिए फ्री में प्याज बांटना ही सही लगा.
हाईवे पर प्याज बांटते किसानों के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर छा गए हैं. लोग किसानों की मजबूरी को समझते हुए सरकार से उचित मूल्य देने की मांग कर रहे हैं. यह घटना खेती की कठिनाइयों और किसानों की हालत पर एक बड़ी तस्वीर पेश करती है. (नावेद जाफ़री का इनपुट)