रोहतक में दो साल से अटके मुआवजे की मांग कर रहे किसान, यूनियन ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

रोहतक में दो साल से अटके मुआवजे की मांग कर रहे किसान, यूनियन ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कई राज्‍यों में पराली जलाने वाले किसानों पर एक्‍शन लिया जा रहा है. इस बीच हरियाणा के रोहतक में पहली बार किसी किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, यहां के दर्जन से ज्‍यादा गांव के किसान दो साल से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. अब उन्‍होंने प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

फसल मुआवजे को लेकर किसान संगठन की सरकार को चेतावनी. (सांकेतिक तस्‍वीर)फसल मुआवजे को लेकर किसान संगठन की सरकार को चेतावनी. (सांकेतिक तस्‍वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 23, 2024,
  • Updated Oct 23, 2024, 4:31 PM IST

हरियाणा में इस सीजन में कई जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में पहली बार रोहतक जिले में किसी किसान के खिलाफ पराली जलाने पर एफआईआर दर्ज की गई है. कृषि पर्यवेक्षक निधि पायल ने डोभ गांव के एक किसान सिलकराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह स्थिति तब उभरकर सामने आ रही है, जब यहां के किसानों को दो साल पुराना फसल खराब होने का मुआवजा नहीं मिला है. अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) की लोकल यूनिट ने किसानों का अटका पड़ा मुआवजा जारी करने और हरियाणा में किसानों के खिलाफ पराली जलाने पर दर्ज की गई एफआईआर तुरंत रद्द करने की मांग की है. ऐसा न होने पर प्रदेशव्‍यापी विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

2022 से अटका पड़ा है मुआवजा

किसान संगठन ने कहा कि सरकार को वायु प्रदूषण के लिए किसानों को दोषी ठहराने के बजाय पराली के प्रबंधन पर जोर देने की जरूरत है. एआईकेएस के राज्य सचिव सुमित सिंह ने रोहतक में किसानों के सामने आने वाले कई अनसुलझी चुनौत‍ियों और मुद्दों पर बात की. 'दि ट्रिब्‍यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय किसान सभा के राज्‍य सचिव सुमित सिंह ने कहा कि रोहतक जिले में 2022 में गेहूं की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा अभी भी अटका पड़ा है.

ये भी पढ़ें - धान सर्वे आंकड़ों में अंतर से अनुमान जारी होने में देरी, डिजिटल सर्वे में 65 लाख रकबा बढ़ा पर मैनुअल डाटा अलग

वहीं, रबी-2023 के लिए फसल नुकसान का मुआवजा अभी नहीं दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि लगभग दो दर्जन गांवों के किसानों को 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है. आखिल भारतीय किसान सभा ने राज्य सरकार से अटके हुए मुआवजे को  जारी करने और किसानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की है. किसान संगठन ने मांगें पूरी ने होने पर पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

कई जिलों में पराली जलाने पर कार्रवाई

बता दें कि कई जिलों में कृषि विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन पराली जलाने पर एक्‍शन ले रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को अंबाला जिले में 42 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में 1.05 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि‍ 35 किसानों के खिलाफ 'मेरी फसल मेरा ब्‍योरा' पोर्टल पर रेड एंट्री दर्ज की गई है. रेड एंट्री वाले किसान अगले दो सीजन तक इस पोर्टल के माध्‍यम से सरकारी एमएसपी पर अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे. इसके पहले सोमवार को कैथल जिले में पराली जलाने के आरोप में 18 किसानों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्‍हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था.

MORE NEWS

Read more!